मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर ठगों ने कोचिंग सेंटर के बैंक खाते से 14.83 लाख निकाले

08:25 AM Jun 30, 2025 IST

सोनीपत, 29 जून (हप्र)
शहर के रेलवे रोड स्थित प्रमुख कोचिंग सेंटर के बैंक खाते से 14.83 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली गई है। यह पूरी राशि 7 ट्रांजेक्शन में निकाली गई और 24 जून को ट्रासंफर की गई है। दिलचस्प बात यह है कि कोचिंग सेंटर के बैंक में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर कोई ओटीपी या अलर्ट मैसेज तक नहीं आया। जब अकाउंटेंट ने नेट बैंकिंग लॉगिन कर बैलेंस चेक किया, तब जाकर उसे ठगी का पता चला।
कोचिंग सेंटर की अकाउंटेंट ने साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके संस्थान का एचडीएफसी बैंक में खाता है। 24 जून को इस खाते से 14,83,696 रुपये की 7 अलग-अलग ट्रांजेक्शन हुईं, जिनकी उन्हें कोई सूचना नहीं मिली। जब उसने नेट बैंकिंग लॉगिन किया तो देखा कि राशि दो अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर की गई है। जांच में सामने आया कि ये ट्रांजेक्शन फर्जी वेबसाइट और जाली दस्तावेजों के माध्यम से खोले गए खातों में की गई हैं। ठगी की सूचना मिलते ही अकाउंटेंट ने साइबर अपराध की हेल्पलाइन 1930 पर काॅल कर शिकायत दर्ज कराई। साइबर थाना की पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
अनजान नंबर से आए काॅल पर ओटीपी या बैंक विवरण न दें। किसी भी संदिग्ध लिंक या वेबसाइट पर क्लिक न करें। क्यूआर कोड स्कैन करने से पहले पूरी जानकारी लें, भेजने के नाम पर स्कैन न करें। सोशल मीडिया पर निजी जानकारी साझा करने से बचें। बैंक या सरकारी संस्था कभी भी फोन पर पासवर्ड या खाता नंबर नहीं मांगती। ठगी की स्थिति में तुरंत साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करे।

Advertisement

Advertisement