मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

भतीजा बनकर साइबर ठगों ने लगाया 7 लाख का चूना

06:58 AM May 30, 2025 IST

सोनीपत, 29 मई (हप्र)
साइबर ठगों ने एक व्यक्ति को झांसे में लेकर 7 लाख रुपये ठग लिये। साइबर ठग ने विदेश में रह रहा भतीजा बनकर कॉल की और अपने दोस्त की बीमार पत्नी का उपचार कराने का बहाना बनाकर रुपये डलवाए। साइबर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। गन्नौर में श्याम मंदिर के पास रहने वाले अनिल कुमार ने पुलिस को बताया कि उनका भतीजा साहिल विदेश में रहता है। 15 मई को एक विदेशी नंबर से उनके पास कॉल आई थी। दूसरी तरफ से बोल रहे युवक ने साहिल की आवाज में उनका भतीजा बनकर बात की। उसने कहा कि उसके दोस्त की पत्नी बीमार है। वह उनके खाते में 18.15 लाख रुपये भेज रहा है। दोस्त को एक लाख रुपये दे देना। उसने एक मोबाइल नंबर भी दिया। इस पर उन्होंने 16 मई को उसके नंबर पर रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद आरोपियों द्वारा फिर फोन करने पर उसने अलग-अलग समय पर 7 लाख ट्रांसफर कर दिये। बाद में उसे ठगी का पता चला।

Advertisement

Advertisement