For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साइबर ठगों ने दो युवकों को लगायी 89 लाख की चपत

10:50 AM Jun 10, 2024 IST
साइबर ठगों ने दो युवकों को लगायी 89 लाख की चपत
Advertisement

सोनीपत, 9 जून (हप्र)
लोगों की लापरवाही और पुलिस प्रशासन की तकनीकी खामियों के चलते साइबर ठग लोगों को चपत लगाने में कामयाब हो रहे हैं। जिले में साइबर ठगी के 2 और मामले सामने आये हैं, गन्नौर और टीडीआई कुंडली में जल्दी और मोटा मुनाफे के लालच में आकर 2 युवक लगभग 89 लाख रुपये गवां बैठे।
रेलवे रोड, गन्नौर निवासी राकेश कुमार ने बताया कि 18 अप्रैल को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया था। मैसेज करने वाले ने अपना नाम एवलिन ग्रेसिया बताया था। उसने शेयर मार्केट व शेयर ट्रेडिंग करने को कहा और बताया था कि उनकी कंपनी शेयर मार्केट में ट्रेडिंग कराती है।
उसने एक एप डाउनलोड करा दिया और शेयर मार्केट में रुपये लगाने को कहा। इसके बाद एक अन्य नंबर से मैसेज मिला। उसने अपना नाम नीता बताया। उसने अपने आप को प्रोफेसर बताकर दीपक राज से बात करायी उनका मोबाइल नंबर दिया। उसे बताया गया कि वह उन्हें ट्रेडिंग व आईपीओ की जानकारी देंगे। उन्हें कहा गया कि रुपये लगाने पर 40 से 50 फीसदी का लाभ मिलेगा। आईपीओ में रुपये लगाने पर दो से तीन गुना होने का लालच दिया। उन्होंने सबसे पहले 19 अप्रैल को 10 हजार रुपये का निवेश किया। उसे लालच देकर 80 लाख रुपये जमा करा लिए गए। बाद में जब रुपये निकालने लगे तो ठगी का पता लगा।

Advertisement

प्रमोशन के नाम पर झांसे में लेकर ठगी

कुंडली टीडीआई निवासी मयंक साइबर थाना पुलिस को बताया कि 31 मई को उनके मोबाइल पर एक नंबर से व्हाट्सएप मैसेज आया था। जिसमें उन्हें रमी सर्किल व बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया का प्रमोशन का टॉस्क दिया गया। इसके एवज में मुनाफा कमाने का झांसा दिया गया था। उन्हें एक टेलीग्राम लिंक से जोड़ दिया गया। उन्होंने शुरुआत में उन्हें 320 रुपये, फिर 300 रुपये दिए गये। उसके बाद मोटा मुनाफा देने के लिए रुपये लगाने को कहा। उन्होंने एक हजार रुपये लगाए तो 1750 रुपये वापस कर दिए। उसके बाद 11 हजार लगाने पर 14,300 वापस दे दिए।
उसके बाद उन्हें ऑफिशियल मेंबर बनाने का लालच देकर 1 से 3 जून तक उनसे 9 बार में 8,86,200 रुपये खाते में डलवा लिये। अब रुपये निकालने के नाम पर तीन लाख और मांगे जा रहे है। तब उन्हें ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को शिकायत देकर मुकदमा दर्ज कराया। इस बारे में साइबर थाना पुलिस ने कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।

क्रेडिट कार्ड से निकाले 1.64 लाख रुपये

रेवाड़ी (हप्र) : किसी साइबर ठग ने युवक के क्रेडिट कार्ड से 1.64 लाख निकाल लिये। साइबर थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर के विजय नगर के रामौतार यादव ने कहा कि उसके पास एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक का क्रेडिट कार्ड है। एक शातिर ने उसके क्रेडिट कार्ड से 20 मई को चार ट्रांजेक्शन से 1.64 लाख रुपये की राशि निकाल लिये। जबकि रामौतार यादव ने अपना कोई ओटीपी नंबर किसी से शेयर नहीं किया था। पुलिस ने धोखाधड़ी का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement
Advertisement