मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर ठगों ने युवक को लगायी 10.60 लाख की चपत

10:12 AM Jul 11, 2024 IST

सोनीपत, 10 जुलाई (हप्र)
साइबर ठगों द्वारा शहर के फेज बाजार के युवक को झांसे में लेकर टॉस्क पूरा करने के नाम पर 10.60 लाख रुपये ठग लिए गये। वहीं, रसोई के युवक को होम लोन देने के नाम पर 23 हजार व महिला को मोबाइल देने के नाम पर उनके पति से 16 हजार रुपये ऐंठ लिए गये। फेज बाजार निवासी अनिल ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 23 जून को उनके मोबाइल पर व्हाट्सएप मैसेज आया था। जिसमें उन्हें इलेक्ट्रॉनिक सामान की बोली लगाने का टॉस्क दिया गया। उन्होंने एक टेलीग्राम लिंक से जोड़ दिया गया। उसके बाद उनसे 25 जून को साढ़े 10 हजार रुपये खाते में डलवाए और उन्हें 15,259 रुपये दिए गये। बाद में 26 जून को 20 हजार डलवाकर 23,900 रुपये दिए गये। 27 जून को दो बार में 30 हजार व 12,445 रुपये लेकर 53,280 रुपये दिये। 28 जून को 50 हजार लेकर 63,414 रुपये वापस किए गये। फिर उन्हें एक बोली में पैसे लगाने को कहा। उनसे 29 जून को रुपये लगवाए गये। उनसे कुल 10 लाख 60 हजार 635 रुपये ऐंठ लिए गये।
वहीं, बिहार के जिला दरभंगा के गांव बिजुलिया निवासी मक्खन पंडित ने कुंडली थाना पुलिस को बताया उसके मोबाइल पर 8 जुलाई को कॉल आई थी। काॅल करने वाले ने मकान के लिए अप्लाई किया लोन पास होने की बात कही। उनसे रुपये डालने के लिए बैंक खाता नंबर मांगा। उसने अपना फोन-पे नंबर दे दिया। कॉल करने वाले ने कहा कि एक रुपया भेजा है, पहले चेक कर लीजिए। जैसे ही वह खाते में रुपये चेक करने लगा तो उनके खाते से 23,002 रुपये कट गये।

Advertisement

Advertisement