साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग के नाम पर युवक से 11.49 लाख ठगे
सोनीपत, 25 नवंबर (हप्र)
शेयर ट्रेडिंग सिखाने के बाद मोटी कमाई का झांसा देकर लोगों से लगातार ठगी की जा रही है। साइबर ठगों ने अब गन्नौर के गांधीनगर के रहने वाले युवक को झांसे में लेकर 11.49 लाख रुपये की ठगी की। गन्नौर निवासी अतेंद्र ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि उनके मोबाइल के व्हाट्सएप पर एक मैसेज आया था। उन्हें मुफ्त में शेयर मार्केट व शेयर ट्रेडिंग सिखाने की बात लिखी गई थी। साइबर ठग ने खुद को एक मल्टीनेशनल कंपनी का कर्मी बताया था। उसके बाद उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ दिया गया। ठगों ने बाद में उन्हें शेयर मार्केट में निवेश के लिए उकसाना शुरू कर दिया। उन्हें कहा गया कि उनकी कंपनी शेयर बताएगी। अगर उन पर रुपये लगाए गए तो 20 से 30 फीसदी तक मुनाफा बढ़ जाएगा। उन्हें आईपीओ के बारे में बताया और कंपनी के बताए हुए आईपीओ में रुपये लगाने पर कुछ समय में ही राशि दोगुना होने का झांसा दिया गया। वह उनकी बातों में आ गए। उन्होंने अलग-अलग समय में 11.49 लाख उनके बताए खातों में डाल दिए। जब वह रुपये निकालने लगे तो उन्हें कहा गया कि अब 13 लाख रुपये और डालने होंगे। उसके बाद रुपये निकाल सकते हैं। उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि फर्जी वेबसाइट के आधार पर खुलवाए गए खातों में धोखाधड़ी से रुपये डलवाए गए हैं। जिस पर पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।