साइबर थाने का एएसआई 80 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार
सोनीपत, 11 मार्च (हप्र)
एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) कैथल की टीम ने साइबर थाना सोनीपत के एएसआई को 80 हजार रुपये रिश्वत लेने के आरोप में रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि साइबर थाना में दर्ज धोखाधड़ी के मामले में जांच के दौरान कैथल के युवक को नाम आने की बात कहकर उसे मुकदमे से बाहर निकालने की एवज में दो लाख रुपये मांगे थे। बाद में 80 हजार में सौदा किया था। एएसआई ने युवक को सोनीपत बुलाया था। यहां रुपये लेते एएसआई को गिरफ्तार कर लिया गया।
एसीबी, कैथल के इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह ने बताया कि कैथल निवासी अमन सिंह ने मंगलवार सुबह एसीबी के टोल फ्री नंबर पर कॉल की थी। उन्होंने बताया था कि सोनीपत साइबर थाना में नियुक्त एएसआई संजय सिंह ने उनसे 80 हजार रुपये देने की मांग की है। उन्होंने बताया था कि एएसआई संजय सिंह ने कहा कि सोनीपत थाना में दर्ज पांच नंबर मुकदमे की जांच में अमन सिंह का नाम जुड़ गया है। उसने मुकदमे से नाम निकालने की एवज में दो लाख रुपये की मांग की थी। इसमें उन्होंने 80 हजार रुपये में सौदा तय कर लिया। जिस पर एसपी एसीबी अंबाला ने इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन किया। टीम ने अमन सिंह को 80 हजार रुपये दिए।
मंगलवार को अमन सिंह रुपये देने के लिए सेक्टर-23 स्थित थाना के पास आया तो संजय सिंह को रुपये थमा दिए। पहले से ही जाल बिछाकर बैठी एसीबी की टीम ने एएसआई को रिश्वत की राशि सहित रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को सोनीपत विजिलेंस में ले जाकर पूछताछ की जा रही है।