मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर गैंग का भंडाफोड़, सरगना सहित 6 गिरफ्तार, हिमाचल के परवाणू से काबू

10:20 AM Mar 12, 2024 IST
चरखी दादरी में सोमवार को साइबर अपराधियों के साथ प्रेस वार्ता में जानकारी देते डीएसपी हेडक्वार्टर विनोद शंकर। -हप्र

चरखी दादरी, 11 मार्च (हप्र)
करोड़पति बनने की चाह में पहले आनलाइप एप बनाई और फिर साथियों के साथ मिलकर साइबर गैंग खड़ा कर दिया। युवाओं की साइबर टोली द्वारा ‘फेयरप्ले24डॉटइन’ लोगों को लिंक भेजते और उसको कोई क्लिक करता तो उसका बैंक खाता ही खाली कर देते। हरियाणा सहित कई राज्यों में ऐसे साइबर क्राइम करने वाले गैंग का चरखी दादरी पुलिस ने भंडाफोड़ करते हुए सरगना सहित 6 आरोपियाें को हिमाचल के परमाणु क्षेत्र से काबू किया है। गैंग सदस्यों से पुलिस ने दर्जनों एटीएम, माेबाइल सीएम कार्ड, लैपटॉप, सहित आधुनिक तकनीक के हार्डवेयर बरामद किये हैं। उन्हें कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेते हुए पूछताछ शुरू कर दी गई है।
डीएसपी हेडक्वार्टर विनोद शंकर ने सोमवार को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता में साइबर गैंग का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सरगना द्वारा बनाई ‘फेयरप्ले24डॉटइन’ एप से लोगों के पास लिंक भेजकर धोखाधड़ी की जाती थी। सरगना शवि वत्स वासी पीली बगां जिला हनुमानगढ़ राजस्थान साथियों के साथ पूरा गैंग खड़ा कर लोगों को लिंक भेजकर उनसे ठगी कर रहा था। दादरी साइबर थाना पुलिस प्रभारी विशाल कुमार ने पिछले दिनों एक चिकित्सक की लिंक से फ्राॅड होने की शिकायत पर एसपी पूजा वशिष्ठ के निर्देशों से कार्रवाई करते हुए गैंग का भंडाफोड़ किया। साइबर क्राइम टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर हिमाचल के परमाणु क्षेत्र से शवि वत्स, रोहित, राजेश वासी दानापुर जिला पटना बिहार, अंकित वासी श्रीगंगानगर राजस्थान, वाशु यादव वासी गोरख पार्क शाहदरा दिल्ली, आकाश वासी बिरला नगर ग्वालियर को काबू किया है। पकड़े गये आरोपियों से 28 मोबाइल फोन, 4 लैपटॉप, एक कंप्यूटर, 46 एटीएम, 3 पासबुक, 40 चेक बुक, 76 मोबाइल सिम व 2 वाईफाई माॅडम बरामद किये हैं। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। रिमांड के दौरान कई बड़े खुलासे होने की संभावना है।

Advertisement

Advertisement