For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

साइबर ठगों ने 6 लोगों को झांसे में लेकर उड़ाये 63 लाख

06:47 AM Jul 02, 2024 IST
साइबर ठगों ने 6 लोगों को झांसे में लेकर उड़ाये 63 लाख
Advertisement

फरीदाबाद, 1 जुलाई (हप्र)
साइबर ठगों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। अलग-अलग थाना इलाके में पुलिस ने साइबर ठगी के छह मामले दर्ज किए हैं। ठगों ने लोगों को अलग-अलग तरीके के अपने झांसे में लेकर करीब 63 लाख रुपये ठग लिए। दो दिन पहले भी ठगों ने दस लोगों से करीब 62 लाख की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस सभी मामलों की जांच कर रही है। सेक्टर-88 निवासी डॉ. डिंपल चावला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया 26 अप्रैल को उन्हें एक ग्रुप में मैसेज आया ,यहां इंवेस्टमेंट को लेकर लोगों को टिप्स दिये जा रहे थे। साथ ही लोगों को निवेश भी कराया जा रहा था। उन्होंने बताया कि जिस कंपनी के नाम पर ये निवेश कराया जा रहा था उसका रिव्यू उन्होंने इंटरनेट पर देखा। इसके बाद उन्होंने भी निवेश के लिये फॉरेन पोर्टफोलियो इन्वेस्टमेंट अकाउंटऑनलाइन खुलवा लिया। इसकी लॉगइन आईडी पासवर्ड भी उन्हें दिया गया। जिसके बाद उन्होंने पांच बार में 10 मई से लेकर 6 जून तक 17 लाख रुपये निवेश करा दिए। जिसके बाद जब वो अपने पैसे निकालने की कोशिश करने लगी तो पैसे नहीं निकले। ठगी का अहसास होने पर उन्होंने साइबर थाना सेंट्रल में केस दर्ज करवाया। दूसरे मामले में सेक्टर-15 निवासी पारस अरोड़ा ने पुलिस को बताया ठगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक नामी निजी शेयर ट्रेडिंग कंपनी के नाम पर व्हॉट्सप ग्रुप से जोड़ा। वहां कंपनी का कर्मी बताकर उन्हें निवेश पर मोटा मुनाफा कमाने का झांसा भी दिया गया। 5 मार्च से उन्होंने निवेश शुरू किया। इस दौरान उन्हें 2 लाख 85 हजार का मुनाफा उनके खाते में आया। उन्होंने 14 लाख 20 हजार 500 रुपये निवेश कर दिए। इस दौरान उन्हें ऑनलाइन कई आईपीओ में निवेश दिखाया गया। पैसे निकालने की कोशिश की तो उन्हें ठगी का अहसास हुआ।
तीसरे मामले में सेक्टर.14 निवासी राजिंदर कुमार रेखी ने पुलिस को बताया साइबर ठगों ने उन्हें वर्क फ्रॉम होम के नाम पर झांसे में लेकर 20 लाख 66 हजार रुपये की ठगी का शिकार बनाया है। चौथे मामले में दिलीप कॉलोनी निवासी यशवीर ने पुलिस को बताया उन्हें पार्ट टाइम जॉब के नाम पर बिट कॉइन में 5 लाख 24 हजार 500 रुपये निवेश करा लिए गए।

Advertisement

Advertisement
Advertisement