For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Cyber Fraud जेल कर्मी से ठगी करने वाले तीन ठग राजस्थान से गिरफ्तार

01:18 PM Jun 07, 2025 IST
cyber fraud जेल कर्मी से ठगी करने वाले तीन ठग राजस्थान से गिरफ्तार
Advertisement

मदन लाल गर्ग/हमारे प्रतिनिधि

Advertisement

फतेहाबाद, 7 जून 

पंचकूला जेल विभाग में कार्यरत एक क्लर्क से लाखों रुपये की ऑनलाइन ठगी करने वाले तीन आरोपियों को साइबर थाना फतेहाबाद पुलिस ने राजस्थान के अलवर जिले से दबोच लिया है। गिरफ्तार किए गए तीन में से एक नाबालिग है, जिसे अदालत ने जमानत दे दी, जबकि दो अन्य को पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि कुमार सैनी पुत्र सुरेश कुमार व कमलेश कुमार सैनी पुत्र लाल कुमार, निवासी राजगढ़, जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है। इनके पास से एक मोबाइल फोन और 500 रुपये की नकदी बरामद की गई है।

ट्रेडिंग के नाम पर हुई थी ठगी

साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सतीश के अनुसार, 21 मई को गांव नाढोड़ी निवासी गुरसेवक सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। गुरसेवक सिंह, जो कि जेल विभाग पंचकूला में क्लर्क के पद पर कार्यरत हैं, को 18 मई को एक अनजान व्हाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने उन्हें ट्रेडिंग में अच्छा मुनाफा दिलाने का झांसा दिया, जिससे प्रभावित होकर उन्होंने 88,805 रुपये भेज दिए। गुरसेवक के अनुसार, पैसे भेजने के बाद जब उन्होंने उस नंबर पर दोबारा संपर्क करने की कोशिश की, तो न सिर्फ कॉल रिसीव नहीं की गई, बल्कि उनका नंबर भी ब्लॉक कर दिया गया। इसके बाद उन्हें अपने साथ हुई ठगी का अहसास हुआ।

फतेहाबाद साइबर थाना की टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार किया और उनसे पूछताछ जारी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement