For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

युवती से 7 लाख की साइबर ठगी

08:54 AM Jun 20, 2024 IST
युवती से 7 लाख की साइबर ठगी
Advertisement

जींद, 19 जून (हप्र)
गूगल रेटिंग व टेलीग्राम चैनल ज्वाइन कर मोटा मुनाफे का झांसा देकर युवती को 7 लाख रुपए की चपत लगाने के आरोप में साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है। साइबर क्राइम थाना पुलिस को दी शिकायत में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी निवासी पूर्णिमा ने कहा कि 23 मई को उसके पास व्हाट्सएप नंबर से गूगल रेटिंग व टेलीग्राम चैनल ज्वाइन करने के लिए मैसेज आया। टैलिग्राम चैनल 00072 आर डब्ल्यू गूगल ग्लोबल वर्किंग ग्रुप पर पैसे जमा करवाने के लिए कहा गया और बताया कि आपको ऑनलाइन गूगल रेटिंग करने के टास्क पूरे करने हैं। इसके बदले में आपको पैसे मिलेंगे। आरोपियों ने एक लिंक ग्रुप में भेजा, जिस पर उसने क्लिक किया तो ग्लोबल इंडिया के नाम से पेज खुल गया, जहां पर उसे अपना खाता बनाने बारे बताया गया। उसने आरोपियों के कहने पर यूजर आईडी बना ली। इसके बाद आईडी में पैसे जमा करवाने के लिए कहा गया। आरोपियों ने अलग-अलग तरीकों से उससे 7 लाख रुपये की धोखाधड़ी की है।

Advertisement

भिवानी में एक लाख रुपये हड़पे

भिवानी (हप्र) : प्रेमनगर निवासी एक व्यक्ति को कम लागत में अधिक मुनाफा कमाने का झांसा देकर एक लाख रुपये ठग लिए। प्रेमनगर निवासी विकास ने इंस्टाग्राम पर देसी शायर नामक एक आईडी देखी। उसमें कम लागत में अधिक मुनाफे दावा किया गया था। इसके बाद उसने उनके द्वारा दिए हुए नंबर पर व्हाट्सएप चैट की तो उन्होंने उससे 1, 560 रुपए अपने खाता में डलवा लिए। इसके कुछ देर बाद एक अनजान व्यक्ति ने मैसेज कर बताया कि उसे भी हजारों का प्रोफिट हुआ है। इसके बाद जालसाजों ने अलग-अलग समय पर धोखाधड़ी कर लगभग एक लाख रुपये ऐंठ लिए और किसी प्रकार कोई प्रोफिट नहीं दिया।

Advertisement
Advertisement
Advertisement