मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

महिला स्वास्थ्य कर्मी समेत दो के साथ 6 लाख की साइबर ठगी

06:29 AM Dec 23, 2024 IST

जींद, 22 दिसंबर (हप्र) :
जिला में एक स्वास्थ्यकर्मी सहित दो लोगों को साइबर ठगों ने अपने जाल में फांस कर साढ़े 6 लाख रुपये की राशि ठग ली। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित विभिन्न धाराओ के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
शनिवार को गांव आसन निवासी नवल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि गत 12 दिसंबर को फोन पर व्हाट्सअप कॉल आई। जिसने खुद को हेल्जबर्ग डायमंड कंपनी का एडवाइजर बताया। उसने अपनी कंपनी में निवेश करने पर अच्छे मुनाफे के बारे में बताया। कुछ प्रूफ भी दिखाए। फिर उसे टेलीग्राम पर लिंक भेज कर उसे ज्वायन भी करवा दिया, जिस पर उसने पहले 50 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए, जिसका प्रोफिट वायलेट में दिखाई दिया। इस प्रकार से उसने 308735 रुपये का निवेश किया। जब उसने राशि निकालने की कोशिश की तो वह नहीं निकली, जिस पर उसे ठगी का अहसास हुआ। गांव गढ़वाली निवासी प्रियंका ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत है। गत 18 दिसंबर को उसके व्हाट्सअप पर पार्ट टाइम जॉब का संदेश आया। उसे बताया गया कि यू टयूब चैनल को सब्सक्राइब करने पर उसे अच्छा मुनाफा होगा। इसके बाद उसे टेलीग्राम पर लिंक भेज कर उसका अकाउंट बना दिया। पहले उसने एक हजार रुपये, फिर 1500 रुपये समेत कई खातों में राशि को भेजा। उसके अकाउंट में मुनाफा भी दिखाई देता रहा। 20 दिसंबर तक वह 3लाख 46 हजार रुपये का निवेश कर चुकी थी। जब भी वह राशि निकालने की कोशिश करती, तो उसे और निवेश के लिए कहा जाता।

Advertisement

Advertisement