मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

मंडी में 36.50 लाख की साइबर ठगी

07:50 AM Oct 08, 2024 IST

मंडी, 7 अक्तूबर (निस)
साइबर क्राइम पुलिस ने मंडी में एक व्यक्ति की शिकायत पर ठगी का मामला दर्ज हुआ है। शिकायत में कहा गया है कि शिकायतकर्ता को अनजान नम्बर से फोन आया और बताया गया कि उसका मोबाइल नम्बर पोर्नोग्राफी में शामिल है और शिकायतकर्ता के नाम पर मुम्बई में 17 एफआईआर दर्ज होने की बात कही। इसके बाद ठगों ने आईपीएस बनकर शिकायतकर्ता को केस में सारे फंड सरेंडर करने के लिये कहा व बताया कि आपका सारा पैसा जांच करके 3 दिन में लौटा दिया जायेगा। शिकायतकर्ता ने ठगों द्वारा बताये गये खातों में कुल 36,50,000 रुपये भेज दिये। शिकायतकर्ता को जब 3 दिन बाद यह पैसा प्राप्त न हुआ तो शिकायतकर्ता ने लगातार उनके नम्बरों पर फोन किया परन्तु तब तक देर हो चुकी थी। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनमोहन शर्मा ने जनता से आग्रह किया है कि अनजान नम्बरों के फोन न उठायें।

Advertisement

Advertisement