मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

युवक से 14 लाख की साइबर ठगी

08:35 AM May 31, 2024 IST

कैथल, 30 मई (हप्र)
साइबर ठगों ने लिंकडन व इंडिया मार्ट पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर एक युवक से साढ़े 14 लाख रुपए ठग लिए। अमरगढ़ गामड़ी गली नंबर एक निवासी निशांत की मोबाइल की दुकान है। वह ऑनलाइन मोबाइल खरीदने के लिए गिफ्ट वाउचर का प्रयोग करता है। उसने ऑनलाईन इंडिया मार्ट व लिकंडन पर गिफ्ट वाउचर बेचने वाले की खोज की थी। जिसमें उसे सिंकदर की एक प्रोफाइल मिली। सिकंदर ने उसे कैंसिल बैंक चेक की एक फोटो प्रति भेज दी और कहा कि आप चेक में दिये गये खाता में रुपये जमा करवा दो। वह उसे 4 लाख 85 हजार रुपए के बदले 5 लाख के गिफ्ट वाउचर देगा। उसने रकम भेज दी लेकिन गिफ्ट वाउचर नहीं मिले। इसके बाद उसे इंडिया मार्ट पर जीबी वाला टेक नाम से एक प्रोफाइल मिली। प्रोफाइल में प्रतीक ने उसे 10 लाख रुपए के गिफ्ट वाउचर के लिए 9.70 लाख की मांग की जो उसने 9 फरवरी को प्रतीक की फर्म के खाते में जमा करवा दिए।

Advertisement

Advertisement