For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Dream11 के नाम पर साइबर ठगी, सफीदों का बिजनेसमैन ऐसे फंस गया जाल में

10:58 AM Apr 27, 2025 IST
dream11 के नाम पर साइबर ठगी  सफीदों का बिजनेसमैन ऐसे फंस गया जाल में
Advertisement

जसमेर मलिक/हप्र, जींद, 27 अप्रैल

Advertisement

Dream 11 fraud: जींद के सफीदों में एक पेस्टीसाइड बिजनेसमैन को ड्रीम-11 में क्रिकेट की टीम बनाकर रुपये कमाने का झांसा देकर उससे एक लाख 78 हजार 480 रुपये हड़प लिए गए। साइबर थाना पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सफीदों के वार्ड नंबर 11 निवासी विकास गोयल ने बताया कि वह पेस्टिसाइड का बिजनेस करता है। वह कभी-कभी ड्रीम-11 में टीम बना लेता था। 13 अप्रैल को उसके मोबाइल फोन पर एक व्यक्ति की कॉल आई। कॉल करने वाले ने खुद को ड्रीम-11 कंपनी का प्रतिनिधि बताया। उस व्यक्ति ने टीम बनवा कर मुनाफा दिलवाने की बात कही और इसकी एवज में मुनाफे का 10 प्रतिशत हिस्सा देने के लिए कहा।

Advertisement

आरोपी ने कार्यालय और टीम बनाने के स्क्रीन शाट भी भेजे। फिर UPI आइडी देते हुए 25,500 रुपये भेजने के लिए कहा और राशि के रिफंड होने की बात भी कही। रुपये डालने के बाद उस व्यक्ति को 25,550 रुपये डालने के लिए कहा, तो उसने रुपये डाल दिए। इसके बाद आरोपी ने फिर से 48,990 रुपये भेजने को कहा और 48 हजार रुपये रिफंड होने की बात कही।

उसके बाद आरोपी ने जिस खाते में राशि रिफंड होनी है, उसे वेरिफाई करवाने के 78,440 रुपये भेजने को कहा, तो उसने ये राशि डाल दी। इसके बाद भी वह किसी न किसी चार्ज के नाम पर और राशि डालने के लिए दबाव देने लगे। जो राशि रिफंड होनी थी, उसे भी रिफंड नहीं किया गया।

इसके बाद आरोपी ने फोन उठाना छोड़ दिया तो उसे ठगी होने का अहसास हुआ। तब तक साइबर ठग उससे 1,78,480 रुपये हड़प चुके थे। साइबर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement
Tags :
Advertisement