मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

ट्रेडिंग के नाम पर किया साइबर फ्रॉड, 2 गिरफ्तार

08:13 AM Jan 02, 2025 IST

झज्जर, 1 जनवरी (हप्र)
झज्जर पुलिस ने ट्रेडिंग के नाम पर साइबर फ्रॉड करने वाले दो लोगों को अरेस्ट किया है। पीड़ित व्यक्ति झज्जर के गॉव दादरीतोए का निवासी है। थाना साइबर झज्जर प्रभारी अजय मलिक ने बताया कि दादरीतोए निवासी एक व्यक्ति को बीते 4 नवंबर को उसके फोन पर व्हाट्सएप नंबर से ट्रेडिंग करने के लिए मेसेज आया जिसमें उसे ऑनलाइन पैसे कमाने के बारे में बताया गया। पीड़ित के हां कहने पर उसे एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ दिया गया। जिसमे और भी काफी लोग जुड़े थे। साइबर ठगी करने वाले उसके पास संदेश भेजते पैसे लगाने के लिए कहते थे। सबसे पहले उसने 50 हजार रूपये लगाए जिससे उसके ट्रेडिंग के अकाउंट में 55 हजार रूपये दिखा दिए गए।विश्वास होने पर उसने 14,50,000 रुपये लगा दिए, लेकिन जब उसने पैसे निकालना के बारे में कहा तो आरोपी ने कहा कि पहले 51 लाख रूपये और लगाओ उसके बाद ही पैसे निकाल सकते हो।
ऐसा सुनने पर पीड़ित को लगा कि अब उसके साथ ठगी होने लगी है। पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाना साइबर झज्जर में आपराधिक मामला दर्ज करवाया। अब पुलिस ने मामले की जांच करते हुए दो आरोपियों को अरेस्ट किया।
आरोपियों की पहचान मनीष और रामस्वरूप निवासी सांवरिया की ढाणी जिला नागौर राजस्थान के तौर पर की गई है। उन्हें अदालत में पेश किया गया जहां से मनीष को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया और दूसरे आरोपी रामस्वरूप को पूछताछ के लिए तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

Advertisement