साइबर ठगी बैंक मैनेजर का मोबाइल हैक कर निकाले 9.80 लाख
सोनीपत, 2 नवंबर (हप्र)
साइबर ठगों द्वारा बैंक मैनेजर के साथ ग्रामीण को लाखों का चूना लगाने का मामला सामने आया है। उन्होंने बैंक मैनेजर का मोबाइल हैक कर 9.80 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए तो ग्रामीण के पास कनाडा में रह रहा उनका भानजा बनकर कॉल करने के बाद खाते में 4.50 लाख रुपये डलवा लिए गए।
वेस्ट रामनगर निवासी बलराज ने साइबर थाना पुलिस को बताया कि वह पंजाब नेशनल बैंक की सोहटी शाखा में मैनेजर हैं। उन्होंने साइबर थाना पुलिस को बताया कि 22 अक्तूबर को उन्होंने अपने मोबाइल में व्हाट्सएप डाउनलोड किया था। तभी किसी ने उनके मोबाइल को हैक कर लिया। 25 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर रुपये कटने के मैसेज आने शुरू हो गए। उन्होंने मैसेज देखकर तुरंत अपने खाते को बंद करा दिया। उन्होंने देखा कि उनके खाते से 9,80,500 रुपये कट चुके थे। उन्होंने पता किया तो जानकारी मिली कि फर्जी वेबसाइट से उनके खाते से फर्जी कागजात पर खोले गए बैंक खातों में रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। उन्होंने मामले से पुलिस को अवगत कराया। साइबर थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
वहीं, गांव मिमारपुर के ग्रामीण के पास एनआरआई भानजा बनकर कॉल करने के बाद उनसे 4.50 लाख रुपये ऐंठने का मामला सामने आया है।
ग्रामीण सोनू ने बताया कि 23 अक्तूबर को उनके मोबाइल पर विदेशी नंबर से व्हाट्सएप कॉल आई थी। कॉल करने वाले ने कनाडा में रह रहा उनका भानजा सन्नी बनकर बात की थी। उसने कहा था कि मामा वह आपके बैंक खाते में 18.15 लाख भेज रहा हैं। उनके दोस्त हरजीत की पत्नी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती है। आप उनके दोस्त की रुपये से मदद कर देना। उसने अपने दोस्त का मोबाइल नंबर भी दिया था। साथ ही उसे 4.50 लाख रुपये देने को कहा था। उन्होंने प्रवीन पनीहाई व हरिशकेश राय के खाते नंबर दिए। उन्होंने 4.50 लाख रुपये भेज दिए। बाद में फिर से कॉल कर दो लाख देने की मांग की। तब उसे आवाज अपने भानजे की नहीं लगी। उन्होंने जांच की तो ठगी का पता लगा। मामले से साइबर थाना पुलिस को अवगत कराया। जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया।