मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

साइबर अपराधी सकि्रय, बिजली उपभोक्ताओं के साथ हो रहा फ्रॉड

12:36 PM Jun 28, 2023 IST

चंडीगढ़, 27 जून (ट्रिन्यू)

Advertisement

हरियाणा के बिजली उपभोक्ता भी साइबर अपराध की जद में आ रहे हैं। साइबर अपराधी मोबाइल पर मैसेज के जरिये फ्रॉड कर रहे हैं। बिजली निगमों ने इसके लिए सभी उपभोक्ताओं के लिए एडवाइजारी जारी की है और उनसे आग्रह किया है कि वे इस तरह के मैसेज को अनदेखा करें। बिजली मंत्री चौ़ रणजीत सिंह ने भी उपभोक्ताओं को आगाह किया है कि वे ठगों से सतर्क रहें।

दरअसल, मोबाइल पर फेक संदेश भेजकर यह कहा जाता है कि आपका बिजली कनेक्शन कुछ ही घंटों में कटने वाला है। तुरंत बिल जमा करवाने को भी कहा जा रहा है। इस मैसेज में एक लिंक भी दिया होता है। इस लिंक पर क्लिक करते ही फ्रॉड होने की संभावना काफी अधिक बढ़ जाती है।

Advertisement

निगमों का कहना है कि किसी भी स्थिति में उपभोक्ता इस लिंक पर क्लिक ना करें। चूंकि इस तरह का कोई मैसेज निगमों द्वारा उपभोक्ताओं को नहीं भेजा जा रहा। बिजली मंत्री ने कहा कि निगमों की ओर से उपभोक्ताओं को सतर्क करने के लिए विशेष अभियान भी चलाया है। इन दिनों साइबर ठगों द्वारा लोगों को नए तरीके से फांसने की कोशिशों के तहत बहुत से बिजली उपभोक्ताओं के पास मोबाइल पर एक मैसेज आ रहा है कि आपका बिजली का बिल बकाया है और इस एवज में आपका कनेक्शन काट दिया जाएगा। बाकायदा कनेक्शन काटने का समय बताया जाता है।

Advertisement
Tags :
अपराधीउपभोक्ताओंफ्रॉडबिजलीसकि्रय,साइबर