पंजाब के हर जिले में स्थापित होंगे साइबर क्राइम थाने : डीजीपी
सुरेंद्र महाजन/निस
पठानकोट, 3 फरवरी
वर्तमान आधुनिक एवं तकनीकी युग में पुलिस ने साइबर अपराध जैसे जटिल तकनीकी अपराधों को सुलझाने के लिए अत्याधुनिक सेवाओं से लैस साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन, पठानकोट पुलिस स्टेशन डिवीजन नंबर-1 की दूसरी मंजिल पर बने नये साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन का उद्घाटन आज पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने किया। इस अवसर पर आयोजित प्रेस कॉनफ्रेंस को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया की पंजाब के हर जिले में साइबर क्राइम थाने स्थापित किये जायेंगे और इस कड़ी में पहला साइबर क्राइम थाना पठानकोट में स्थापित किया गया है। उन्होंने कहा कि पठानकोट जैसे संवेदनशील और सीमावर्ती जिले की सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने तथा आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने के लिए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन के साथ पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर को भी एक छत के नीचे लाया गया है। डीजीपी ने बताया कि साइबर अपराध से जुड़े मामलों को बिना देरी के सुलझाने तथा तकनीकी जांच को समय पर पूरा करने के लिए तकनीकी यूनिट, सोशल मीडिया यूनिट, सीसीटीएनएस जैसी विभिन्न तकनीकी यूनिटों का गठन किया गया है। डीजीपी ने अपने दौरे के दौरान नरोट जैमल सिंह में पंजाब पुलिस, बीएसएफ और भारतीय सेना के जवानों के साथ अपने विचार साझा किए। इस दौरान पंजाब पुलिस व सेना के जवानों का हौसला बढ़ाने उन्हें हेतु डीजीपी, कमंडेशन डिस्क से सम्मानित किया गया। इस मौके पर पुलिस उप महानिरीक्षक, बॉर्डर रेंज, अमृतसर सतिंदर सिंह, एसएसपी पठानकोट डीएस ढिल्लों, जिला एवं सेशन जज जतिंदर सिंह खुरमी और अन्य जिलों के एसएसपी और अन्य अधिकारी/ कर्मचारी भी मौजूद थे।