साइबर सेल टीम ने ढूंढ निकाले पौने 14 लाख के 86 गुमशुदा फोन
कैथल, 3 जुलाई (हप्र)
जिले के साइबर सेल प्रभारी पीएसआई अमन की अगुवाई में एएसआई रणदीप सिंह की टीम ने जून में आमजन के गुम हुए करीब 13.75 लाख रुपए से अधिक कीमत के 86 मोबाइल फोन को ढूंढने का कार्य किया है।
उप पुलिस अधीक्षक गुरविंद्र सिंह द्वारा पुलिस लाइन में फोन मालिकों को उनके मोबाइल फोन सौंपे गए। डीएसपी गुरविंद्र सिंह ने कहा कि जिला पुलिस की साइबर सेल ने अब तक सीईआईआर पोर्टल पर प्राप्त मोबाइल गुम की शिकायतों की मॉनिटरिंग करते हुए लाखों रुपए की कीमत के मोबाइल को ट्रेस करने में सफलता हासिल की है। उन्होंने सीईआईआर पोर्टल के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा चलाए गए इस पोर्टल की खासियत यह है कि इस पर शिकायत रजिस्टर्ड करने उपरांत मोबाइल का आईएमईआई ब्लॉक हो जाता है और मोबाइल ट्रेस होने उपरांत शिकायतकर्ता को सूचना दे दी जाती है।
वहीं एसपी आस्था मोदी ने कहा कि साइबर सैल टीम लगातार गुमशुदा मोबाइल्स की मॉनिटरिंग करती है। इसी के परिणाम स्वरूप ही खोये हुए मोबाइल पुलिस टीम द्वारा बरामद किये गये हैं। पुलिस अधीक्षक ने आमजन का भी आह्वान किया कि वे अपने मोबाइल फोन को पूरी तरह सुरक्षित रखें और किसी अनजान व्यक्ति को ना सौंपे ताकि अपराधी किस्म के लोग उनका फायदा न उठा पाएं।