नयी दिल्ली, 2 मई (ट्रिन्यू)भारतीय सशस्त्र बलों से जुड़ी तीन वेबसाइटों पर पाकिस्तान से साइबर हमला करने की एक और कोशिश की गयी है। पिछले चार दिनों में यह दूसरा ऐसा हमला है। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि ‘साइबर ग्रुप HOAX1337’ और ‘नेशनल साइबर क्रू’ जैसे पाकिस्तान प्रायोजित हैकर समूहों ने पिछले 24 घंटों में कुछ वेबसाइटों को हैक करने का असफल प्रयास किया। साइबर सुरक्षा एजेंसियों ने इन हैकिंग प्रयासों की तुरंत पहचान की और उन्हें निष्प्रभावी कर दिया।ताजा हमलों में आर्मी पब्लिक स्कूल नगरोटा और सुंजवान की वेबसाइटें शामिल हैं। पहलगाम आतंकी हमले के पीड़ितों का मजाक उड़ाने वाले संदेशों के साथ इन पर हमला करने का प्रयास किया गया। पूर्व सैनिकों की स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी एक वेबसाइट को भी निशाना बनाया गया।