For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

Haryana News : अर्बन एस्टेट, डिफेंस कॉलोनी के पार्कों में ‘पेड़ काटो’ गैंग सक्रिय

06:43 AM Dec 13, 2024 IST
haryana news   अर्बन एस्टेट  डिफेंस कॉलोनी के पार्कों में ‘पेड़ काटो’ गैंग सक्रिय
डिफेंस कॉलोनी के पार्क में काटा गया जामुन का पेड़। -हप्र
Advertisement

जींद, 12 दिसंबर (हप्र)
शहर में जहां एक ओर पार्कों को गोद देने की सरकार की नीति के तहत जींद में पार्कों का पूरी तरह कायाकल्प हो रहा है, वहीं जींद की अर्बन एस्टेट, डिफेंस कॉलोनी में पेड़ काटो गैंग सक्रिय है, जो हरियाली को बड़ा नुकसान पहुंचा रहा है। इस गैंग के खिलाफ कार्रवाई की मांग अर्बन एस्टेट और डिफेंस कॉलोनी के लोगों ने डीएमसी से की है।
जींद शहर की लगभग 80 पार्क विभिन्न संस्थाओं को गोद दिये गये हैं। संस्थाओं को गोद देने से पहले पार्कों की हालत काफी खराब थी। उल्लेखनीय है कि यह गैंग पार्कों से पेड़ काटता है। पेड़ काटने के लिए पैसा लेता है, और कूड़े को आसपास के पार्कों में डाल देता है। अर्बन एस्टेट कॉलोनी की साइबर पुलिस थाना के सामने की पार्क से इस गैंग ने कई पेड़ जड़ से काट दिए थे और पेड़ों की हजारों रुपए कीमत की लकड़ी भी साथ ले गया था। शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई थी। अब मकान नंबर 4298 के सामने की पार्क से पेड़ काटकर इस गैंग ने कूड़ा बीच पार्क जला दिया और लकड़ी को पेड़ काटो गैंग अपने साथ ले गया। इसी तरह डिफेंस कॉलोनी की पार्क में इस पेड़ काटो गैंग ने अपना निशाना बनाया और जामुन के पेड़ को जड़ से काटकर ले गया। डिफेंस कॉलोनी के इस पार्क के साथ लगते मकान में रहने वाले लोगों ने डीएमसी गुलजार मलिक से मांग की है कि पेड़ काटो गैंग पर कार्रवाई की जाए। इसी तरह की मांग अर्बन एस्टेट कॉलोनी में रहने वाले आजाद सिंह, राजपाल सिंधु, गुरदीप आदि ने भी की है।

Advertisement

यह कहते हैं डीएमसी गुलजार मलिक

पार्कों से पेड़ काटने की घटनाओं बारे जींद के डीएमसी गुलजार मलिक से बात की गई तो उनका कहना था कि मामला उनके नोटिस में आने पर अधिकारियों की टीम मौके पर भेजी गई। डिफेंस कॉलोनी की पार्क से जामुन का पेड़ काटे जाने को गंभीरता से लिया गया है। पेड़ों की टहनियों की छंटाई करने वालों को चेतावनी दी गई है कि इसकी आड़ में पेड़ों के बड़े टहने नहीं काटे जाएं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement