मालदीव के लिए करोड़ों डॉलर की मुद्रा विनिमय मंजूर
अजय बनर्जी/ट्रिन्यू
नयी दिल्ली, 7 अक्तूबर
भारत और मालदीव ने सोमवार को दो मुद्रा विनिमय समझौतों (400 मिलियन डॉलर और 3,000 करोड़ रुपये) पर हस्ताक्षर किए। इसका उद्देश्य द्वीप राष्ट्र में विदेशी मुद्रा संकट को दूर करना है। लगभग 6,300 करोड़ रुपये के मुद्रा विनिमय समझौते पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सोमवार को अपनी पहली द्विपक्षीय बैठक के बाद हस्ताक्षर किए। मोदी के साथ साझा प्रेस कान्फ्रेंस में मुइज्जू ने कहा, ‘मालदीव एक सच्चा दोस्त बना रहेगा, जो शांति के हमारे साझा दृष्टिकोण के लिए प्रतिबद्ध है।’
‘सच्चा दोस्त’ बने रहने का वादा मुइज्जू द्वारा पिछले साल नवंबर में अपने देश में ‘भारत को बाहर करो’ अभियान के रूप में सत्ता में आने के ग्यारह महीने बाद किया गया है। सत्ता संभालने के बाद उन्होंने भारतीय सैन्यकर्मियों को जाने के लिए कहा था। इसके बाद उन्होंने भारत की पारंपरिक पहली यात्रा से हटकर तुर्की और चीन की द्विपक्षीय यात्रा करने का विकल्प चुना। मुइज्जू 10 अक्तूबर तक भारत की यात्रा पर हैं। भारत-मालदीव ने व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए एक विजन दस्तावेज भी जारी किया।
दोहरी मुद्रा अदला-बदली समझौते के संबंध में विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा, मालदीव को विदेशी मुद्रा की जरूरतों के लिए डॉलर का उपयोग करने की अनुमति देंगे और मालदीव को भारत से कुछ खरीदने पर 3,000 करोड़ रुपये की भारतीय मुद्रा का उपयोग करने और अपनी मुद्रा में भुगतान करने की अनुमति देंगे।
साझा कॉन्फ्रेंस में मोदी ने कहा ‘हम मालदीव के राष्ट्रीय रक्षा बलों (एमएनडीएफ) के प्रशिक्षण और क्षमता निर्माण में समर्थन करना जारी रखेंगे।’ इसके साथ ही भारत राडार की आपूर्ति और निगरानी में मदद करेगा। यह पूछने पर कि क्या सैन्य संबंध नवंबर 2023 से पहले के स्तर पर वापस आ गए हैं, तो मिस्री ने कहा, ‘भारत और मालदीव के बीच सहयोग के संबंध में कोई मुद्दा (लंबित) नहीं है।’
700 घर सौंपे, रुपे डेबिट कार्ड को सराहा
दिन में मोदी ने भारत की मदद से मालदीव में बनी 700 आवासीय इकाइयों को सौंपा। मोदी-मुइज्जू ने द्वीप राष्ट्र में ‘रुपे डेबिट कार्ड’ के उपयोग की सराहना की। बताया गया कि भारत मालदीव के छह अतिरिक्त द्वीपों पर जल एवं सीवरेज परियोजनाएं भी शुरू करेगा, इससे पहले 28 द्वीपों पर ऐसी परियोजनाएं शुरू की गई थीं।