क्योरटेक ग्रुप के एमडी के पुत्र प्रणय को यूएसए में नियुक्ति
बीबीएन (निस)
प्रसिद्ध क्योरटेक ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित सिंगला के बेटे प्रणय सिंगला को यूएसए में डायरेक्टर ऑफ़ नेशनल एंगेजमेन्ट फॉर इंडस्ट्री फार्मासिस्ट्स आर्गेनाईजेशन नियुक्त किये जाना हिमाचल प्रदेश, चंडीगढ़, हरियाणा व पंजाब के लिए गौरव की बात है। सुमित सिंगला ने कहा कि इस नियुक्ति से भारत के फार्मा उद्योग को विश्व स्तर पर ख्याति मिलेगी। प्रणय सिंगला 20 वर्ष आयु में अपनी डाक्टरेट डिग्री साउथ कैरोलिना से करते हुए विश्व प्रसिद्ध नेफ्रॉन फार्मा कंपनी में जॉब कर रहे हैं। यूएसए की उक्त फार्मा कंपनी उच्च शिक्षा के साथ-साथ विश्वभर में सांस की समस्याओं, दिल की बीमारियों और आँखों के लिए आई ड्रॉप्स का निर्माण करने में नेफ्रॉन फार्मा कंपनी वर्ष 1937 से अमेरिका में कार्य कर रही है और विश्वभर में पहले तीन स्थानों में इस कंपनी का नाम आता है। 500 मिलियन डॉलर वर्थ की उक्त फार्मा कंपनी अमेरिका के अतिरिक्त यूके में भी अपनी दवाओं का निर्माण करने के साथ विश्वभर में निर्यात करती है।