मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

शातिर बदमाशों ने महिला से ठगे 41 हजार

07:58 AM Sep 27, 2024 IST

रेवाड़ी, 26 सितंबर (हप्र)
शातिर बदमाशों ने सोशल मीडिया की वीडियो को लाइक करने पर मुनाफा देने का झांसा देकर एक महिला को जाल में फंसा लिया और उससे 41 हजार रुपये ठग लिये। मॉडल टाउन थाना पुलिस को दी शिकायत में शहर के विकास नगर की नैन्सी यादव ने बताया कि 22 सितंबर को उसके व्हाट्सअप पर एक मैसेज प्राप्त हुआ। जिसमें बताया गया था कि सोशल मीडिया पर चल ही वीडियो को देखने व लाइक करने पर घर बैठे पैसे कमा सकते हैं। जिसके बाद उन्होंने एक लिंक भेजा, जिसे ओपन करने के बाद टेलीग्राम ओपन हो गया और उसने उसमें अपनी डिटेल भरके काम शुरू कर दिया। शुरूआत में उसे मुनाफा दर्शाया गया। उन्होंने 1000 रुपये के बदले 1300 रुपये प्रदान किये। जिससे वह उनके झांसे में आ गई और उनके कहे अनुसार उसने उनके खातों में 41050 रुपये ट्रांसफर दिये। लेकिन जब उसने मुनाफे की राशि निकालनी चाही तो उन्होंने उसके खाता फ्रीज होने का बहाना बनाया और और नकदी के लिए बाध्य किया। जिससे उसे ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

Advertisement