एनसीसी कैंप में प्रस्तुत की हरियाणा की संस्कृति
हिसार (निस) : जिले में सोमवार को ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ ऑनलाइन कैंप का आयोजन किया गया। इस कैंप में दयानंद महाविद्यालय के आर्मी विंग के एनसीसी कैडेट्स ने हरियाणा के इतिहास, भूगोल, आर्थिक स्थिति, संस्कृति और रहन-सहन विषय पर पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से अपने विचार प्रस्तुत िकये। शिविर में एनसीसी गर्ल्स आर्मी विंग की अधिकारी डॉ़ नीरू बाला और 15 कैडेट्स भाग ले रहे हैं। इस अवसर पर 3 हरियाणा बटालियन एनसीसी हिसार के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल राजेश यादव तथा एडम ऑफिसर बीआईएस शीमर ने बताया कि इस ऑनलाइन कैंप में हरियाणा, पंजाब, हिमाचल प्रदेश और चंडीगढ़ एनसीसी डायरेक्टरेट्स एवं ओडिशा डायरेक्टरेट्स भाग ले रहे हैं। सोमवार से 28 अगस्त तक यह शिविर चलेगा। इस अवसर पर दयानंद महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ़ विक्रमजीत सिंह ने बताया कि यह कैंप विभिन्न संस्कृतियों के आदान प्रदान का श्रेष्ठ माध्यम है। इसमें हमें भारत के विभिन्न राज्यों और उनकी गौरवशाली परंपरा को जानने का अवसर मिलता है। महाविद्यालय के एनसीसी आर्मी विंग के अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ़ हेमंत शर्मा ने बताया कि 10 कैडेट्स महाविद्यालय की आर्मी विंग से हैं। कैंप के पहले दिन महाविद्यालय के आर्मी विंग के कैडेट्स अंकित, मोहित, विक्रांत, सलमा और सामिनी ने हरियाणा की संस्कृति को पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन से प्रस्तुत किया।