For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

बीएसएफ बैंड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन

12:31 PM Aug 06, 2022 IST
बीएसएफ बैंड द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
Advertisement

बल्लभगढ़, 5 अगस्त (निस)

देश की आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर समस्त देश में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में 13 से 15 अगस्त तक चलने वाले हर घर तिरंगा अभियान के तहत फरीदाबाद स्थित ओमेक्स वल्र्ड स्ट्रीट में एक सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सशस्त्र सीमा बल के जैड़ व पाइप बैंड द्वारा भव्य सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई।

Advertisement

कार्यक्रम में केंद्रीय भारी उद्योग एवं ऊर्जा राज्यमंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गणमान्य अतिथि के रूप में तिगांव विधानसभा से विधायक राजेश नागर, पृथला विधानसभा से विधायक नयनपाल रावत, भाजपा जिला अध्यक्ष गोपाल शर्मा, हरियाणा रेडक्रॉस की वाइस चेयरमैन सुषमा गुप्ता, ओमेक्स ग्रुप के चेयरमैन रोहतास गोयल, मुख्यमंत्री के मीडिया समन्वयक मुकेश वशिष्ठ व प्रशासन की ओर से उपायुक्त जितेंद्र यादव, नगर निगम कमिश्नर यशपाल यादव, एसडीएम बडख़ल पंकज सेतिया, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोकचंद, सीटीएम नसीब कुमार, नगर निगम के जॉइंट कमिश्नर इंद्रजीत कुलडिय़ा, एचएसआईआईडीसी के ईओ विकास चौधरी, डीसीपी हेडक्वार्टर नितेश अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने वहां उपस्थित दर्शकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है। पूरा देश इस आजादी के पर्व में रंगा हुआ है। गली-गली, गांव-गांव, शहर-शहर अमृत महोत्सव की श्रृंखला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान को लेकर उत्सुकता व जोश दिखाई दे रहा है।

Advertisement

उन्होंने सशस्त्र सीमा बल द्वारा दी गई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की प्रशंसा की व सभी जवानों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

ओमेक्स लिमिटेड के चेयरमैन रोहतास गोयल ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान राष्ट्र की एकता और अखंडता को मजबूत करेगा। कार्यक्रम में मंच का सफल संचालन जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी राकेश गौतम ने किया।

केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा, विधायक गण व जिला प्रशासन के अधिकारियों सहित अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा सशस्त्र सीमा बल के सभी जवानों को माला पहनाकर सम्मानित किया गया।

राष्ट्रभक्ति के गीतों से बांधा समां

उपायुक्त जितेंद्र यादव ने मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों का कार्यकम में स्वागत किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि व अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सशस्त्र सीमा बल बैंड द्वारा देशभक्ति गीत ‘हर करम अपना करेंगे, ए वतन तेरे लिए’ की धुन बजाकर की गई। बीएसएफ बैंड ने ‘ चक दे इंडिया’, ‘ यह देश है वीर जवानों का’ जैसे अन्य कई राष्ट्रभक्ति गीतों की प्रस्तुति दी।

हर गली, हर गांव में लहराएगा तिरंगा: मूलचंद

प्रदेश के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि तिरंगा हमारे देश की शान है व 13 से 15 अगस्त तक पूरे देश के हर गांव, हर शहर, हर गली के एक-एक घर सहित अन्य सरकारी व गैर-सरकारी संस्थाओं की इमारतों पर तिरंगा लहराएगा। सशस्त्र सीमा बल 25वीं वाहिनी के कमांडेंट सुनील कुमार ने अपने संबोधन द्वारा जिला प्रशासन फरीदाबाद को इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के का निमंत्रण देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि सशस्त्र सीमा बल द्वारा फरीदाबाद के नाचोली गांव में 70 एकड़ जमीन पर सशस्त्र सीमा बल द्वारा जल्द ही एक कैंप स्थापित किया जाएगा।

Advertisement
Tags :
Advertisement
Advertisement
×