For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.
Advertisement

धमाल प्रतियोगिता के माध्यम से सहेजी सांस्कृतिक धरोहर

08:13 AM Mar 10, 2025 IST
धमाल प्रतियोगिता के माध्यम से सहेजी सांस्कृतिक धरोहर
नारनौल में रविवार को गांव कांटी में आयोजित धमाल प्रतियोगिता में हिस्सा लेते कलाकार। -हप्र
Advertisement

नारनौल , 9 मार्च (हप्र)
सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जिला महेंद्रगढ़ के प्राचीन गांव कांटी में धमाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में हरियाणा व राजस्थान के विभिन्न गांवों की टीमों ने भागीदारी की। प्रतियोगिता में गांव गहली, कांटी, बिहाली तथा राजस्थान के समीपवर्ती गांव दोसोद तथा बसई भोपाल सिंह से धमाल गायकों ने अपनी-अपनी प्रस्तुतियां दी। गांव के बाबा नरसिंह राम मंदिर परिसर में प्रतियोगिता की शुरुआत गांव कांटी पाना भीमा सुधार की टीम ने बाबा की महिमा मंडन के साथ धमाल का गायन से किया। गायन पार्टी में मानवेंद्र, महेंद्र शर्मा, जितेंद्र सिंह उर्फ जुगनू, युधिष्ठिर सिंह, सन्नी, मामराज सिंह, निंजू, लीलाराम, किशोरी लाल ने शानदार प्रस्तुति दी।
दूसरी प्रस्तुति भोपाल सिंह बसई राजस्थान से बजरंग सिंह, किशन सिंह नंबरदार, कृष्ण सिंह, पप्पू सिंह, देशराज, राम सिंह आठ सदस्यीय टीम ने माता भवानी को लेकर धमाल गायन किया।
तीसरी प्रस्तुति दोसोद गांव की टीम ने राजा हरिश्चंद्र के किस्से को लेकर धमाल गायन किया। गांव दोसोद की टीम में ओमप्रकाश शर्मा, टिट्टू शर्मा, विश्राम सिंह, राहुल यादव, दिनेश कुमार, मोहन लाल, दिनेश यादव सहित एक दर्जन गायकों ने समां बांधा।
प्रतियोगिता में चौथी प्रस्तुति मोरध्वज किस्से पर गांव बिहाली आठ सदस्यीय टीम में बुधराम, प्रदीप, सुरेंद्र, मलखान, सत्यनारायण शर्मा, अरविंद, श्यामसुंदर, दयाराम मिस्त्री व संजय शामिल थे।
पांचवी प्रस्तुति में नारनौल के गहली गांव से सांग व धमाल गायन टीम ने बाबा नंद को लेकर प्रस्तुति दी। पांच सदस्य टीम में मेहर सिंह, विक्रम, साहिल, आशिफ व रघुवीर सिंह शामिल थे।
छटी प्रस्तुति में गांव कांटी की ही पाना भीमा सुधार टीम रजनीश, मोनू सैन, निरंजन सिंह, धोनी, पूर्ण, रामौतार, राम सिंह, अशोक कुमार, नरेश हलवाई, रामौतार यादव, पूरन यादव तथा जगदीश ट्रेलर ने राम भरत मिलन पर सुंदर धमाल का गायन किया। प्रतियोगिता में प्रत्येक टीम में चार चार बार अपनी प्रस्तुतियों से समां बांधा। इस प्रतियोगिता का गांव कांटी व आसपास के गांव के लोगों ने लुत्फ उठाया।
प्रतियोगिता का आयोजन अमृता लाइब्रेरी की ओर से किया गया। प्रथम पुरस्कार गांव दोसोद की टीम, दूसरा पुरस्कार बिहाली तथा तृतीय पुरस्कार गांव बसई को दिया गया। इस अवसर पर गांव के गणमान्य व्यक्तियों सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement