नशामुक्त भांग की खेती संभव, लाभ उठायें : जेएस नेगी
06:49 AM Jul 08, 2023 IST
सोलन, 7 जुलाई (निस)
राजस्व, बागवानी तथा जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि नशामुक्त भांग की खेती संभव है और भांग के औषधीय व औद्योगिक उपयोग का लाभ उठाना आवश्यक है। जगत सिंह नेगी आज सोलन में औषधीय व औद्योगिक उपयोग के लिए भांग की खेती को वैधता प्रदान करने के संबंध में प्राधिकृत समिति द्वारा आयोजित बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
Advertisement
Advertisement