सीटीएम ने दिये बाजारों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश
01:47 PM Aug 22, 2021 IST
नारनौल (निस) :
Advertisement
नगराधीश अमित कुमार ने आज नांगल चौधरी नगरपालिका क्षेत्र में अधिकारियों को साथ लेकर बाजार का निरीक्षण किया। इसके बाद उन्होंने काॅलेज के खेल ग्राउंड मैदान का भी मुआयना किया तथा वहां से अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश दिए। सीटीएम आज दोपहर नगर पालिका के अधिकारियों को साथ लेकर विभिन्न बाजारों का निरीक्षण कर रहे थे। इस दौरान मुख्य सड़क मार्ग पर कई जगह पर दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया हुआ था। नगरपालिका के पटवारी से मौके पर पैमाइश करवा कर उन्होंने सभी दुकानदारों को जल्द से जल्द अपना सामान हटाने के निर्देश दिए। नगराधीश ने दुकानदारों को स्पष्ट चेतावनी दी कि अगर सड़क पर सामान रखेंगे तो उनका सामान जब्त कर लिया जाएगा।
Advertisement
Advertisement