सीएसआई ने किया कैल डेयरी कांप्लेक्स का औचक निरीक्षण
जगाधरी, 16 जनवरी (हप्र)
निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देश पर सफाई व्यवस्था का जायजा लेने के लिए नगर निगम के सीएसआई सुनील दत्त ने बृहस्पतिवार को जगाधरी के नजदीक कैल डेयरी कांप्लेक्स का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्हें कैल डेयरी कांप्लेक्स में सफाई व्यवस्था तो ठीक मिली, लेकिन नालियों में गोबर था। उन्होंने सफाई निरीक्षकों व संबंधित कर्मियों को डेयरी कांप्लेक्स में नियमित सफाई कराने और गोबर का उठान करने के निर्देश दिए। साथ ही डेयरी संचालकों को नालियों में गोबर न बहाने के निर्देश दिए। सुनील दत्त ने गोबर बहाने वाले डेयरी संचालकों का चालान करने की चेतावनी दी गई। यहां उन्होंने कांप्लेक्स की सभी सड़कों का निरीक्षण किया और डेयरी कांप्लेक्स के प्रधान व अन्य डेयरी संचालकों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि डेयरी से निकलने वाले कचरे का भी एक स्थान पर गिराएं। नालियों में कचरा बहाने से पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न होती है।