पानीपत शुगर मिल का पिराई सत्र 21 से
पानीपत, 5 नवंबर (हप्र)
पानीपत के 50 हजार पिराई क्षमता के डाहर शुगर मिल की मेनेटेंस का कार्य लगभग पूरा हो चुका है। पिराई सत्र शुरू करने को लेकर एमडी मनदीप कुमार ने मंगलवार को सभी अधिकारियों की बैठक ली और मिल की सारी मशीनरी का अधिकारियों के साथ निरीक्षण करके दिशा निर्देश दिये हैं। एमडी मनदीप कुमार ने बताया कि शुगर मिल में इस बार 65 लाख क्विंटल गन्ना पिराई और मिल में लगी 28 मेगावाट की टरबाईन से 32 करोड़ रुपये की बिजली एचवीपीएन को बेचने का लक्ष्य रखा गया है। इसके अलावा चीनी की रिकवरी का 10 प्रतिशत का लक्ष्य रखा है।
बैठक में एमडी मनदीप कुमार ने चीफ इंजीनियर राजकुमार व चीफ केमिस्ट बलबीर सिंह हुड्डा सहित अन्य अधिकारियों से कहा कि इस बार हर हाल में सभी लक्ष्यों को पूरा करना है। उन्होंने बताया कि शुगर मिल का पिराई सत्र इस बार 21 नवंबर को शुरू होगा, लेकिन इसको एक-दो दिन आगे भी बढ़ाया जा सकता है। मिल के बॉयलर की 11 नवंबर को पूजा करके फायरिंग की जाएगी और फिर उसका ट्रायल लेंगे। उसके बाद 14 नवंबर को बिजली बनाने वाली टरबाईन का ट्रायल होगा और टरबाईन चलने के बाद 15 या 16 नवंबर को मिल की सारी मशीनरी को चलाकर ट्रायल लिया जाएगा।