क्रशर मालिकों ने की पत्थर दिखाकर बोली की मांग
भिवानी (हप्र) :
खानक के क्रशर मालिकों ने उपायुक्त को पत्र लिखकर एचएसआईआईडीसी व निजी खनन कंपनी खान की मनमानी पर अंकुश लगाने की गुहार लगाई है। क्रशर मालिक कृष्ण मलिक, जयसिंह सिंधू, संजय, चरणसिंह, मोनू, सुरेन्द्र नंबरदार व रामनिवास सहित अन्य ने आरोप लगाया है कि पहाड़ में ऑक्शन पर जो पत्थर दिखाया जाता है अगले दिन उसके कूपन अलॉट किए जाते हैं और उस वक्त उस पिट (पहाड़ का विशेष क्षेत्र) में जो पत्थर दिखाया जाता है वह पत्थर ही नहीं मिलता जिससे क्रशर वालों के साथ धोखा किया जाता है। आरोप है कि प्रोजेक्ट मैनेजर से जब इसकी मांग की गई तो उन्होंने कहा कि पिट की फोटो दिखाने की अनुमति नहीं है। क्रशर मालिकों ने मांग की है कि जिस दिन बोली दी जाए, उस दिन पिट की फोटो भी दी जाए और प्रमाण पत्र के तौर पर उस दिन के अखबार का फोटो भी साथ हो। अगले दिन कूपन अलॉट किए जाएं, तब उस पिट में वही पत्थर मिले। ऐसा न मिलने पर या कोई गाड़ी अन्य पिट में भरवाने पर एचएसआईआईडीसी के अधिकारी व निजी कंपनी पर कार्रवाई की
जानी चाहिए।