मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करवाएगी क्रशर एसोसिएशन : सोमवीर घसौला

09:00 AM Aug 12, 2024 IST
चरखी दादरी के गांव दगड़ोली में रविवार को आयोजित स्वास्थ्य कैंप कार्यक्रम में उपस्थित एसोसिएशन पदाधिकारी। -हप्र

चरखी दादरी, 11 अगस्त (हप्र)
हरियाणा माइनिंग क्रशर एसोसिएशन प्रधान सोमवीर घसौला ने रविवार को गांव दगड़ोली में स्वास्थ्य कैंप का शुभारंभ किया और ऐलान किया कि आगामी दिनों में एसोसिएशन द्वारा ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी। साथ ही कहा कि भाजपा सरकार में स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर कोई ठोस प्रबंध नहीं किये, ऐसे में एसोसिएशन अपने स्तर पर मरीजों के लिए ठोस योजना अनुसार स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराएगी। सोमवीर घसौला ने कहा कि अच्छा स्वास्थ्य किसी भी व्यक्ति की प्रगति के लिए सबसे महत्वपूर्ण है। स्वास्थ्य के बिना सबकुछ बेकार है। इस अवसर पर उप जिला प्रमुख सोनू साहुवास, भूपेंद्र साहू, जयसिंह, सरपंच सचिन बडराई, सरपंच गोपालवास प्रदीप, कपूर रूदडौल, बबलू पालड़ी, पन्नी मेहड़ा भी उपस्थित रहे। कैंप में 423 नागरिकों के आंखों की जांच की गई। आंखों के आपरेशन के लिए 28 मरीजों का चयन कर बस से उन्हें गुरुग्राम अस्पताल भेजा गया। वहीं कैंप में जरूरतमंद 250 लोगों को चश्मे वितरित किये गए।

Advertisement

Advertisement