मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीआरपीएफ जवान का सैनिक सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार

08:02 AM Feb 05, 2025 IST
रेवाड़ी के गांव कोसली में मंगलवार को सीआरपीएफ जवान के अंतिम संस्कार में भाग लेते जवान टुकड़ी व अन्य।- हप्र

रेवाड़ी, 4 फरवरी (हप्र)
सीआरपीएफ के जवान इंस्पेक्टर धर्मबीर यादव का जालंधर के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर उनके गांव कोसली पहुंचा, जहां गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार किया गया।
जानकारी के अनुसार, 59 वर्षीय धर्मबीर यादव ने 1984 में सीआरपीएफ में भर्ती होकर सेवा शुरू की थी। पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ होने के कारण वे जालंधर के अस्पताल में भर्ती थे, जहां 3 फरवरी को उन्होंने अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनके पार्थिव शरीर के साथ सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट रणबीर सिंह अन्य जवानों के साथ गांव पहुंचे। इस मौके पर नायब तहसीलदार हरिकिशन और कोसली थाना प्रभारी कश्मीर सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनका पूरे सैनिक सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
उनके बेटे यशस्वी ने मुखाग्नि दी। इस दौरान चेयरमैन रवि यादव, जिला पार्षद जीवन हितैषी, कांग्रेस नेता ओपी डाबला सहित सैकड़ों लोग अंतिम यात्रा में शामिल हुए।

Advertisement

Advertisement