मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

कनीना राजकीय सम्मान के साथ सीआरपीएफ जवान की अंतेष्टि

07:38 AM Feb 13, 2025 IST
कनीना के गांव बवानिया में बुधवार को सीआरपीएफ जवान को अंतिम सलामी देते चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह व अन्य। -निस

कनीना, 12 फरवरी (निस)
गांव बवानिया निवासी 52 वर्षीय सीआरपीएफ जवान सत्यपाल का बुधवार को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। ग्रुप केंद्र कादरपुर गुरुग्राम सीआरपीएफ अधिकारियों के नेतृत्व में शहीद जवान को अंतिम सलामी दी गई। उनके बेटे विनय कुमार व बलवान सिंह ने अंतिम संस्कार किया। सत्यपाल 1992 में सीआरपीएफ में सिपाही के पद पर भर्ती हुये थे। वर्तमान में वे हवलदार के पद पर कार्यरत थे। सीआरपीएफ निरीक्षक कर्ण सिंह, सत्यपाल, धर्मेंद्र हेड कांस्टेबल सहित कई जवानों ने जिन्होंने मातमी धुन बजाई। इस मौके पर दोंगड़ा अहीर पुलिस पुलिस चौकी इंचार्ज एएसआई प्रीतम सिंह, एचसी अनिल कुमार, मनोज ने अंतिम सलामी दी।

Advertisement

Advertisement