मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

सीआरपीएफ जवान का सम्मान से संस्कार

08:36 AM Jun 21, 2025 IST
रेवाड़ी के गांव चौकी नंबर-1 में शस्त्र झुकाकार श्रद्धांजलि देते हुए सीआरपीएफ जवान।

रेवाड़ी (हप्र) :

Advertisement

रेवाड़ी के गांव चौकी नंबर-1 निवासी 58 वर्षीय सीआरपीएफ के जवान महाबीर प्रसाद का हार्ट अटैक आने से निधन हो गया। वे सीआरपीएफ की 88 बटालियन में दिल्ली में तैनात थे। पिछले 10 दिनों से वे एक बीमारी से ग्रस्त थे और अस्पताल में उपचाराधीन थे। दो दिन पूर्व अस्पताल से छुट्टी लेकर अपने गांव आये थे। बृहस्पतिवार की रात को सोने के बाद सुबह वे नहीं उठे। उनकी हार्ट अटैक से मौत हो चुकी थी। उनकी सितम्बर 2026 में रिटायरमेंट थी। उनका छोटा बेटा गौरव भी सीआरपीएफ में कार्यरत है। शुक्रवार को महाबीर प्रसाद का अंतिम संस्कार गांव में हुआ और बड़े बेटे दीपक ने मुखाग्रि दी। अंतिम संस्कार में सीआरपीएफ कैंप दिल्ली से एक टुकड़ी पहुंची और शस्त्र उलटे कर सलामी दी।

Advertisement
Advertisement