मुख्यसमाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाब
हरियाणा | गुरुग्रामरोहतककरनाल
आस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकीरायफीचर
Advertisement

निडानी गांव का सीआरपीएफ इंस्पेक्टर कश्मीर में शहीद

09:56 AM Aug 21, 2024 IST

जींद, 20 अगस्त (हप्र)
जींद के निडानी गांव निवासी सीआरपीएफ के इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते शहीद हो गए। उनकी डीएसपी के पद पर पदोन्नति होनी थी और सितंबर में डीएसपी की ट्रेनिंग पर जाना था। कुलदीप मलिक की शहादत से पूरा गांव शोकाकुल है। इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक कुश्ती खिलाड़ी होने के चलते खेल कोटे से सीआरपीएफ में 34 साल पहले सिपाही के पद पर भर्ती हुए थे। इस समय उनकी यूनिट की तैनाती जम्मू के उधमपुर में थी। उधमपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले में इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक शहीद हो गए। 1970 में जन्मे कुलदीप मलिक के परिवार में पत्नी लक्ष्मी, मां शांति, पिता ओमप्रकाश और दो बेटे नवीन तथा संजय हैं। शहीद इंस्पेक्टर कुलदीप मलिक का एक बेटा नवीन सेना में और दूसरा बेटा संजय रेलवे पुलिस में है। बुधवार को शहीद कुलदीप मलिक का शव निडानी गांव पहुंचेगा।

Advertisement

Advertisement
Advertisement