नव वर्ष पर श्री श्याम बाबा के दर्शनों को उमड़ी भीड़, टूटे रिकार्ड
विनोद लाहोट/निस
समालखा,1 जनवरी
चुलकाना धाम स्थित प्राचीन श्रीश्याम बाबा के मंदिर मे बुधवार को नव वर्ष के मौके पर श्रद्धालुओ की भारी भीड़ उमडी। श्याम भक्तो ने बाबा के दर्शन करके नव वर्ष की शुरुआत की। साल के आखिरी दिन 31 दिसंबर की रात 12 बजे से ही भक्तों का चुलकाना धाम आगमन शुरू हो गया था और सुबह मंदिर के द्वार खुलते ही गेट नंबर 1 और गेट नंबर 3 पर भक्तों की लंबी कतारें लग गई। दूरदराज से आने वाली रथ यात्राओं ने चुलकाना धाम को धार्मिक उमंग और श्रद्धा से भर दिया। नव वर्ष के उपलक्ष्य में श्री श्याम मंदिर की प्रबंधक कमेटी द्वारा मंदिर परिसर को रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया और श्याम बाबा का कोलकाता के मशहूर फूलों से विशेष शृंगार किया गया।
मंदिर परिसर में स्थित पीपल के प्राचीन वृक्ष पर धागा बांध कर भक्तों ने अपनी मन्नतें मांगी। कड़ाके की ठंड में भी भक्त पेट के बल लेटकर बाबा के दर्शन करने पहुंचे। हरियाणा के विभिन्न जिलों के अलावा दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान से लाखों की संख्या में भक्तों ने पहुंच कर बाबा के दर्शन किए।
भंडारे का किया आयोजन
श्री श्याम रसोई संस्था द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। लाखों भक्तों ने बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर मंदिर कमेटी के प्रधान रोशन लाल छोक्कर, महासचिव प्रवीण सिंगला, समाजसेवी सत्यवीर गुप्ता, राकेश गर्ग, मास्टर रामबिलास गुप्ता, पिंकी गर्ग, अमित पुजारी, विजय पुजारी, मांगेराम पुजारी, सुरेंद्र गर्ग, ललित गुप्ता, पंडित रोशन लाल शर्मा, मोंटी मित्तल, राजीव गोयल, रेखा पालीवाल, विजय अरोड़ा, तरुण गोयल, संदीप जैन, राकेश लूथरा, मुकेश गर्ग, पंकज मित्तल व सोनू शर्मा आदि मौजूद रहे। नव वर्ष को देखते हुए चुलकाना प्लाईओवर पर बंद पड़ी स्ट्रीट लाइटों को चालू किया गया। पालिका की ओर से रात के समय अंधेरे को देखते हुए स्ट्रीट लाइटों को चालू कर दिया गया।