भंडारे में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
कैथल, 22 मार्च (हप्र)
श्री गुरु गोरखनाथ श्रीराम जन्मभूमि भंडारा आयोजन समिति द्वारा शुक्रवार को भाई उदय सिंह किले के बाहर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें भारी संख्या में शहर व जिले के लोगों ने पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में गीता मनीषी महामंडलेश्वर व स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज ने विशेष रूप से पहुंच कर आशीर्वाद दिया और समिति के कार्यों की सराहना की। उन्होंने प्रवचन में सभी को रामकाज करने के लिए बधाई दी। साथ ही राम नाम का सुमिरन करने का आह्वान किया। भंडारे का शुभारंभ हैफेड चेयरमैन कैलाश भगत, भंडारा आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र ऊर्फ रामजी सैनी व समिति के सरंक्षक अमरजीत छाबड़ा, महासचिव कस्तूरी लाल शर्मा ने अन्य समिति सदस्यों के साथ किया। भंडारे में दानदाताओं सहित सभी सेवादारों को पटके पहनाकर सममानित किया गया।
इस अवसर पर महंत रमनपुरी, निरंजन पुरी, महंत त्रिवेणीदास, विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष चंद्रभान मित्तल, मंडी प्रधान रामकुमार गर्ग, शमशेर सैनी, कृष्ण नायक, प्रधान सत्यनारायण गर्ग भी मौजूद रहे।