मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

Hanuman Dhani में मंगलवारी माता की पूजा के लिए उमड़ी भक्तों की भीड़

01:18 AM Mar 19, 2025 IST
भिवानी के हनुमान ढाणी क्षेत्र में हवन- यज्ञ में आहुति डालते महंत चरणदास व अन्य। - हप्र

भिवानी, 18 मार्च (हप्र) : हनुमान ढाणी में (Hanuman Dhani) ढाणा वाली मंगलवारी माता की पूजा अर्चना की गई। होली के बाद जो की एक माह तक यहां पर फाग महोत्सव चलता है, जिसके तहत मंगलवारी माता की पूजा अर्चना यहां की जाती है।

Advertisement

हनुमान जोहड़ी मंदिर के पीछे मंगलवारी माता स्थल है,जहां पर देशभर से लोग यहां पर पहुंचते हैं और माता के दर्शन करते हैं। मंगलवारी माता की आज सुबह पूजा अर्चना की गई और माता के भक्तों के द्वारा यहां पर पकवान बनवाया गया और पकवान का भोग लगाया गया तथा यहीं पर विराट 16 भंडारा आयोजित किया गया।

हनुमान ढाणी (Hanuman Dhani) में 20 हज़ार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

जिसमें करीब 20,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। माता रानी भंडारा आयोजन समिति के द्वारा यहां सुबह स्वच्छ पर्यावरण को समर्पित यज्ञ हवन किया गया। इस अवसर सानिध्य महंत चरण दास महाराज का रहा। कार्यक्रम में मुख्य यजमान विवेकानंद हाई स्कूल की संचालिका सावित्री यादव, नरेश कांजू, श्री बाला जी कराटे अकादमी के निदेशक हरीश कोच एवं गुरुग्राम से संदीप गुप्ता रहे, जिन्होंने ने यज्ञ में आहुति डाली और भंडारे के प्रसाद का भोग लगा व दुर्गा शक्ति स्वरूप 9 कंजक कों भोजन करवा कर 16 वें भंडारे का शुभारम्भ किया गया।

Advertisement

महंत चरणदास महाराज ने मंगलवारी माता व हनुमान जी की पूजा अर्चना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यहां पर देशभर से श्रद्धालु आते हैं।

हनुमान ढाणी में (Hanuman Dhani) 16वां विशाल भंडारा लगाया

भंडारे के संयोजक नरेश उर्फ कांजू, विवेकानंद हाई स्कूल की संचालिका सावित्री यादव व सहयोगी हरीश कोच ने कहा कि यह विराट भंडारा हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस बार 16 वां विराट भंडारा आयोजित किया गया है।

इस अवसर नरेश कुमार,निदेशक सावित्री यादव, सुनील कुमार, पीपल मंदिर पुजारी प्रताप सैनी, संदीप गुप्ता, मास्टर कपील वर्मा, पंडित पवन कुमार शास्त्री, सोनू कुमार, प्रदीप, मोनू टीवी वाला, मोहन कुमार, संदीप कुमार, राधेश्याम सैनी, क्रिश कुमार, मयंक कुमार, कमल कुमार सहित आदि माता के भक्तों की सेवा रही।

Advertisement
Tags :
Hanuman Dhaniभिवानीमहंत चरणदासहनुमान ढाणी में