मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़

07:19 AM Apr 10, 2024 IST
पंचकूला में मंगलवार को चैत्र नवरात्र के पहले दिन श्री माता मनसा देवी मंदिर में माथा टेकने आए श्रद्धालुओं की भीड़। -दैनिक ट्रिब्यून

पंचकूला, 9 अप्रैल (हप्र)
चैत्र नवरात्र के पहले दिन मंगलवार को श्री माता मनसा देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। इस दौरान देर रात से ही मंदिर के बाहर लाइनें लगी रहीं और मंदिर में श्रद्धालु सुबह चार बजे से ही दर्शन करने लग गए।
पंजाब के राज्यपाल तथा यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित ने धर्मपत्नी पुष्पा देवी पुरोहित सहित नवरात्र के पहले दिन माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा महामाई का आशीर्वाद लिया। इसके उपरांत बनवारी लाल ने कालका स्थित श्री काली माता मंदिर पहुंच कर मंत्रोच्चारण के बीच पूजा अर्चना की।

Advertisement

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना करते पंजाब के राज्यपाल तथा यूटी चंडीगढ़ के प्रशासक बनवारी लाल पुरोहित। -हप्र

हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने भी धर्मपत्नी डॉ. श्रीदेवी सहित नवरात्र के पहले दिन आज माता मनसा देवी मंदिर में पूजा अर्चना की तथा महामाई का आशीर्वाद लिया। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित यज्ञशाला में मंत्रोच्चारण के बीच आयोजित हवन यज्ञ में आहुतियां डालीं। प्रसाद ने इस पवित्र मौके पर श्री माता मनसा देवी श्राइन बोर्ड के कैलेंडर का विमोचन भी किया। इस अवसर पर उपायुक्त एवं श्री माता मनसा देवी पूजा स्थल बोर्ड के मुख्य प्रशासक सुशील सारवान, मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशोक कुमार बंसल, बोर्ड की सचिव शारदा प्रजापति भी उपस्थित थे।

काली माता मंदिर तक फ्री ऑटो सर्विस

श्रीमाता मनसा देवी मंदिर में पूजा करते हरियाणा के मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद। -हप्र

पिंजौर (निस) : नवरात्र के उपलक्ष्य में शिव परिवार वेलफेयर सोसाइटी द्वारा सीताराम मंदिर में कार्यक्रम आयोजित कर निशुल्क ऑटो सेवा आरंभ की गई। मुख्य अतिथि महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव पवन कुमारी शर्मा ने नारियल फोड़ कर और हरी झंडी दिखाकर ऑटो रिक्शा को रवाना किया। यह ऑटो रिक्शा पिंजौर बस स्टॉप से श्रद्धालुओं को निशुल्क कालका काली माता मंदिर तक पहुंचाएगा । यह निशुल्क सेवा पूरे 9 दिन तक दी जाएगी। शर्मा ने कहा कि यदि कोई बुजुर्ग माता रानी के दर्शन के लिए जाना चाहता हो तो ऑटो उन्हें घर से ही लेकर जाएगा और दर्शन करवा कर घर पर ही वापस छोड़ेगा। माता रानी का जयकारा लगाते हुए ऑटो में श्रद्धालुओं को बिठाकर रवाना किया गया। इस मौके पर मोहित जैन, हेमंत जैन, केतन, दीपिका, शिवकुमार, मनोज, लक्की, पवन गुप्ता, धर्मेंद्र धीमान, सचिन, बिन्नी, दीपक, अमित राणा आदि लोग मौजूद थे।

Advertisement

Advertisement