एमडीएन में जीनियस-20 और मेधा स्कॉलरशिप में उमड़ी भीड़
कैथल (हप्र) : एमडीएन ग्लोबल स्कूल में मेधावी विद्यार्थियों के लिए जीनियस-20 और मेधा स्कॉलरशिप परीक्षा का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न विद्यालयों से 790 विद्यार्थियों ने भाग लिया। परीक्षा का आयोजन चार श्रेणियों में किया गया, प्रथम श्रेणी में कक्षा पहली से दूसरी, द्वितीय श्रेणी में कक्षा तीसरी से पांचवीं, तृतीय श्रेणी में कक्षा छठी से आठवीं और चतुर्थ श्रेणी में कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों ने भाग लिया। विद्यालय के डायरेक्टर डॉ. विनोद कुमार व चेयरपर्सन निधि कंसल ने बताया कि यह स्कॉलरशिप परीक्षा विगत छह वर्षों से जारी है। विद्यालय के मैनेजर गौरव गर्ग ने बताया कि उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को विभिन्न पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा। जीनियस-20 परीक्षा के अंतर्गत 95 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की दो वर्ष की उच्च गुणवत्तापूर्ण शिक्षा पूर्णत: निशुल्क रहेगी। इसके साथ ही 90 से 94 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 50 प्रतिशत फीस और 85 से 89 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर 25 प्रतिशत फीस में राहत प्रदान की जाएगी। वहीं मेधा स्कॉलरशिप में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले अलग-अलग श्रेणियों के विद्यार्थियों को विद्यालय द्वारा ब्रांडेड साइकिलें प्रदान की जाएंगी व प्रत्येक वर्ग में पांच विद्यार्थियों को सांत्वना पुरस्कार भी दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस परीक्षा के परिणाम की घोषणा 22 मार्च को होगी।