सरसों तेल के लिए राशन डिपुओं पर लगी भीड़
सफीदों, 31 दिसंबर (निस)
जन वितरण प्रणाली के तहत गरीबी रेखा व अंत्योदय अन्न योजना के तहत गरीब परिवारों को दिसंबर माह का सरसों तेल राशन डिपुओं के माध्यम से जारी करने की प्रक्रिया में सफीदों क्षेत्र में राशन डिपुओं के बिक्री केंद्रों पर राशनकार्डधारियों की भारी भीड़ रही। सोमवार को इन डिपुओं पर तेल उपलब्ध होने की सूचना के साथ ही धीरे-धीरे राशनकार्डधारियों की भीड़ लग गई। अफवाह यह थी कि दिसंबर माह का सरसों तेल पात्र राशनकार्डधारियों को केवल 31 दिसंबर तक ही मिलेगा। उसके बाद बचा हुआ सरसों का तेल वापस लौटा दिया जाएगा और ऐसे में जो तेल नहीं ले पाएंगे वे रह जाएंगे। ऐसी भीड़ में महिलाओं व बुजुर्गों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा।
राशन डिपो होल्डरों ने बताया कि दिसंबर माह के लिए गेहूं व बाजरा तो पखवाड़ा भर पहले ही डिपुओं पर उपलब्ध करवा दिए गए थे लेकिन सरसों का तेल उपलब्ध नहीं हो पाया था। उन्होंने बताया कि प्रति राशनकार्ड सरसों का 2 लीटर तेल 20 रुपए प्रति लीटर की रियायती दर पर इन परिवारों को दिए जाने का प्रावधान है। उधर, विभाग से बताया गया कि ऐसा नहीं है कि दिसंबर माह की सप्लाई का तेल कार्डधारक को केवल 31 दिसंबर तक ही मिलेगा बल्कि हर कार्डधारक को यह तेल उपलब्ध कराया जाएगा।