मुख्य समाचारदेशविदेशखेलपेरिस ओलंपिकबिज़नेसचंडीगढ़हिमाचलपंजाबहरियाणाआस्थासाहित्यलाइफस्टाइलसंपादकीयविडियोगैलरीटिप्पणीआपकी रायफीचर
Advertisement

बस अड्डे पर हैप्पी कार्ड के लिए उमड़ी भीड़

08:33 AM Jun 14, 2024 IST
पानीपत स्थित सिवाह बस अड्डे पर कंप्यूटर पर हैप्पी कार्ड एक्टिवेट करके लाभार्थियों को वितरित करते रोडवेज कर्मचारी। -हप्र

पानीपत, 13 जून (हप्र)
हरियाणा सरकार की अंत्योदय परिवार परिवहन योजना के तहत हैप्पी कार्ड धारक रोडवेज की बसों में एक साल में एक हजार किलोमीटर की यात्रा फ्री में कर सकेगा। सिवाह बस अड्डे पर पिछले कई दिनों से हैप्पी कार्ड लेने वाले लोगों की भारी भीड उमड़ रही है और पानीपत डिपो के अधिकारियों को कार्ड लेने वाले लोगों को संभालना ही मुश्किल हो रहा है। परिवहन विभाग द्वारा कार्ड देने का समय सुबह 9.30 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक का रखा गया है लेकिन सुबह ही बस अड्डे पर बहुत जल्दी आकर लोग लाइनों में लग रहे है। पानीपत डिपो के जीएम ने कार्ड को एक्टिवेट करके पात्र लोगों को देने के लिये कर्मचारियों की संख्या को बढाकर 20 कर दिया गया है पर फिर भी लोगों की भीड कम नहीं हो रही है। वहीं जीएम कुलदीप जांगडा व ट्रैफिक इंचार्ज हरवीर मान के अनुसार पानीपत जिले में हैप्पी कार्ड के लिये 43 हजार ने रजिस्ट्रेशन करवाया है और उनमें से 39 हजार कार्ड बनकर आ चुके है। बुधवार शाम तक 4097 कार्ड वितरित किये जा चुके है और कार्ड एक्टिवेट करके रोजाना करीब 550 पात्र लोगों को कार्ड दिये जा रहे है। पानीपत डिपो के जीएम कुलदीप जांगडा ने कहा कि कार्ड लेने वाले लोग जल्दी न करे और जिनके कार्ड आ चुके हैं, उनको एक माह तक कार्ड वितरित किये जाएंगे।

Advertisement

Advertisement