सैनिक स्कूल में क्रॉस कंट्री दौड़, परेरा व रेजांगला सदन बने विजेता
रेवाड़ी, 7 दिसंबर (हप्र)
रेवाड़ी-नारनौल हाईवे स्थित गोठड़ा अहीर के सैनिक स्कूल में शनिवार को क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें वरिष्ठ वर्ग के सदनों के मध्य 7 किलोमीटर, कनिष्ठ वर्ग में 5 किलोमीटर तथा कनिष्ठतम वर्ग में 3 किलोमीटर लंबी दौड़ आयोजित की गई। मुख्य अतिथि विद्यालय प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने 7 किलोमीटर लंबी दौड़ का हरी झंडी दिखाकर कर शुभारंभ किया। उप-प्राचार्या विंग कमाण्डर सुनैना चाहर व वरिष्ठ अध्यापक गजेंद्र सिंह चौहान उनके साथ उपस्थित रहे।
वरिष्ठ वर्ग में 215 कैडेट्स, कनिष्ठ वर्ग में 106 कैडेट्स ने हिस्सा लिया, वहीं कक्षा छह के कनिष्ठतम वर्ग में 77 कैडेट्स व 30 गर्ल्स कैडेट्स ने भाग लेकर अपनी शारीरिक दक्षता का प्रदर्शन किया। वरिष्ठ वर्ग में आर्यन, प्रिंस, मोहित, धैर्य और भूपेश यादव ने क्रमश: शीर्ष स्थान प्राप्त कर पदक प्राप्त किए। वहीं कनिष्ठ वर्ग में सिप्पू यादव, आकाशदीप, आर्यन,सौरभ व कार्तिक ने क्रमश: पांच शीर्ष स्थान प्राप्त किए। समूह स से उज्ज्वल, सुधांशु, अभिमन्यु राज, लक्ष्य और आयुष ने शीर्ष पांच स्थानों पर कब्जा किया, वही लड़कियों की क्रॉस कंट्री स्पर्धा में पारुल, रिचा, देवयानी, रितिका, सुमन, दीक्षिता व भक्ति ने अपने-अपने समूह में पदक प्राप्त किए। वरिष्ठ सदनों के संयुक्त परिणाम के आधार पर परेरा सदन क्रॉस कंट्री दौड़ का विजेता बना। वहीं, मानेकशॉ सदन को उप-विजेता घोषित किया गया। अधीनस्थ सदन रेजांगला ने कारगिल को दो अंको से पराजित कर विजेता ट्रॉफी प्राप्त की। प्राचार्य कैप्टन ब्रिज किशोर ने प्रत्येक वर्ग के शीर्ष पांच प्रतिभागियों को पदक व प्रमाण पत्र वितरित किए। इसके साथ ही विजेता परेरा सदन व रेजांगला सदन को क्रॉस कंट्री ट्रॉफी प्रदान की गई।