For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

सीमापार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश, 5.47 किलो हेरोइन, ड्रग मनी सहित 7 काबू

09:16 AM May 27, 2024 IST
सीमापार तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश  5 47 किलो हेरोइन  ड्रग मनी सहित 7 काबू
Advertisement

चंडीगढ़, 26 मई (हप्र)
सीमापार नशीले पदार्थों की तस्करी करने वाले नेटवर्क के खिलाफ बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए फाजिल्का पुलिस ने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के साथ साझे आपरेशन के दौरान अंतर्राष्ट्रीय नार्काे तस्करी माड्यूल के 7 आरोपियों को 5.47 किलो हेरोइन और 1.07 लाख रुपए की ड्रग मनी सहित गिरफ़्तार किया। आज यहां डायरेक्टर जनरल ऑफ पुलिस (डीजीपी) पंजाब गौरव यादव ने बताया कि गिरफ़्तार किये गए व्यक्तियों की पहचान बलजिंदर सिंह उर्फ लवली (21), सुखचैन सिंह उर्फ लक्की (19) और सोलव सिंह (19) तीनों निवासी गाव पिरे के उतर, फाजिल्का; गुरचरन सिंह उर्फ मिलखा (21) निवासी गाँव चक्क सवाह वाला, फाजिल्का, करनदीप सिंह (29) निवासी गाँव बादल के, फाजिल्का, दलजीत सिंह उर्फ मानी (23) निवासी महातम नगर, फाजिल्का और कमलदीप सिंह (32) निवासी गाँव कोट गोबिन्दपुरा, कपूरथला के तौर पर हुई है। आरोपी कमलदीप सिंह की आपराधिक पृष्ठभूमि है और वह पहले भी कपूरथला में एनडीपीएस एक्ट के दो मामलों में शामिल है। हेरोइन और ड्रग मनी की बरामदगी के अलावा पुलिस टीमों ने इनके कब्ज़े में से 40 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल फ़ोन, 8.4 ग्राम सोना और 68.97 ग्राम चांदी बरामद करने के अलावा उनकी हुंडई वर्ना कार और तीन मोटरसाइकल भी ज़ब्त किये हैं।
डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि ज्यादातर आरोपी, किशोर हैं। जब वह फ़ौज में भर्ती होने की तैयारी कर रहे थे, तब उनकी जान-पहचान कपूरथला आधारित आरोपी कमलदीप सिंह से हुई और उन्होंने सीमा पार से हेरोइन की तस्करी शुरू कर दी। उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार किये गए आरोपी पाकिस्तान के तस्कर के संपर्क में थे और ड्रोन के द्वारा नशीले पदार्थों की खेप प्राप्त करते थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement
×