सीमा पार हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार
चंडीगढ़, 5 जून (एजेंसी)
पंजाब पुलिस ने सीमा पार से हथियारों की तस्करी करने वाले एक बड़े मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए तरनतारन जिले से दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से छह अत्याधुनिक हथियार बरामद किए गए हैं। पुलिस ने इसे पाकिस्तान समर्थित नेटवर्क से जुड़ा हुआ बताया है।
पंजाब के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सूरजपाल सिंह और अर्शदीप सिंह के रूप में हुई है। दोनों को तरनतारन के गांव लखना से गिरफ्तार किया गया।
डीजीपी ने बताया कि तरनतारन पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी कि पाकिस्तान से हथियारों की खेप तस्करी के जरिए पहुंचाई जा रही है। इसी सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में पुलिस ने न केवल हथियारों की बरामदगी की, बल्कि मॉड्यूल को संचालित करने वाले मुख्य तस्करों को भी दबोच लिया।
पुलिस के मुताबिक बरामद हथियार अत्याधुनिक पिस्तौल हैं, जिन्हें संभवतः आतंकियों या गैंगस्टरों को पहुंचाया जाना था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
डीजीपी यादव ने कहा कि पंजाब पुलिस राज्य में शांति बनाए रखने और आतंकी नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध है।