For the best experience, open
https://m.dainiktribuneonline.com
on your mobile browser.

गलियों, सीवरेज लाइन पर खर्च होंगे करोड़ों

10:54 AM Mar 17, 2024 IST
गलियों  सीवरेज लाइन पर खर्च होंगे करोड़ों
सोनीपत के वार्ड-11 में गली के निर्माण कार्य का नारियल फोड़कर शुभारंभ करते मेयर निखिल मदान। -हप्र
Advertisement

सोनीपत, 16 मार्च (हप्र)
मेयर निखिल मदान ने शनिवार को कई वार्डों का दौरा किया और 4 करोड़ से अधिक के विकास कार्य शुरू करवाये। वार्ड-11 की कई कॉलोनियों में 2 करोड़ रुपये कीमत की सीसी की गलियां और सीवरेज लाइन बिछायी जायेगी। मेयर निखिल मदान ने निगम पार्षद इंचु वलेचा व कॉलोनियों के प्रबुद्ध लोगों के साथ मिलकर विभिन्न विकास कार्य शुरू करवाये। 55 लाख रूपये से दीपक मंदिर के पास प्रेम नगर की गलियों का निर्माण किया जाएगा। 58 लाख रुपये में मसद मोहल्ला, चार मरला व शांति नगर की गलियों का 62 लाख रूपये से कल्याण नगर, ऋषि नगर और बत्रा कॉलोनी में सीसी गलियों का निर्माण किया जायेगा। इसके अलावा कई स्थानों पर नयी सीवरेज लाइन बिछायी जायेगी। मेयर निखिल मदान ने वार्ड नंबर-9 में डेढ़ करोड़ की लागत से होने वाले विकास कार्यों का शुभारंभ किया। इस मौके पर खरखौदा विधायक जयवीर वाल्मीकि, सीनियर डिप्टी मेयर राजीव सरोहा मौजूद रहे। राजीव सरोहा ने बताया कि जगदीशपुर गांव में 55 लाख रुपये की लागत से रेलवे स्टेशन की तरफ जाने वाला रास्ता सीसी से पक्का होगा। राठधना गांव में नये पार्क का निर्माण होगा।

राठधना गांव में हरिजन चौपाल का होगा निर्माण

मेयर निखिल मदान ने देवडू रोड का दौराकर आमजन की समस्याओं को सुना। साथ ही नगर निगम द्वारा 48 लाख की लागत से देवडू रोड पर बरसाती पानी की निकासी के लिए स्टॉर्म वाटर लाइन बिछाने के कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर उनके साथ निगम पार्षद मुकेश सैनी व अन्य लोग भी मौजूद रहे।

Advertisement

Advertisement
Advertisement
Advertisement
×