आशियाना मिलने की आस में खर्च किये थे करोड़ों, एक ही प्लैट 4 लोगों को बेचकर बिल्डर ने हड़पा पैसा
गुरुग्राम, 22 अगस्त (हप्र)
एक दंपत्ति को करोड़ों रुपये खर्च करके आशियाना मिलने की आस थी, लेकिन आशियाना मिलने की बजाय बिल्डर की तरफ से धोखा मिला। अब पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पीडि़त दंपत्ति का आरोप है कि धोखाधड़ी करने वाले एक व्यक्ति का पुलिस विभाग से रिटायर एक भाई भी धोखाधड़ी में शामिल है। गाजियाबाद स्थित महागुन मस्कट क्रॉसिंग रिपब्लिक सोसायटी निवासी सौरभ पंडोह ने पुलिस कमिश्नर गुरुग्राम को शिकायत देकर कहा कि उसने अपनी पत्नी नसीम सना ने गुरुग्राम के सेक्टर-15 में एक हाउसिंग सोसायटी मैसर्ज टिपटॉप एस्टेट प्रा. लि. सेक्टर-15 पार्ट-2 की ओर से विकसित की जा रही सोसायटी मैक्सवर्थ प्रीमियर अर्बन टावर-बी में 13वीं मंजिल पर वर्ष 2017 में 2 करोड़ 30 लाख रुपये में फ्लैट नंबर-1302 खरीदा था। बिल्डर-बायर एग्रीमेंट के तहत उन्होंने शुरू में करीब 55 लाख रुपये कंपनी को दिए थे। बाकी रकम 1 करोड़ 78 लाख 27 हजार 39 रुपये का एचडीएफसी बैंक से लोन कराया था। जिसकी एक मुश्त राशि 1 करोड़ 63 लाख 83 हजार 100 रुपये का भुगतान कर दिया था। पीडि़त का कहना है कि कंपनी द्वारा उन्हें वर्ष 2021 तक फ्लैट देना था। वर्ष 2017 से वे बैंक लोन की किश्तें देते आ रहे थे। बाद में पता चला कि जो फ्लैट बिल्डर ने उन्हें बेचा था, वह फ्लैट पहले तीन अन्य लोगों को बेचकर ठगी की जा चुकी थी। मामले को लेकर जब वे बिल्डर कार्यालय में पहुंचे और खुद को कंपनी के निदेशक बता रहे वहां मौजूद अमरजीत ढिल्लों व देवेंद्र सिंह लोहचब से मिले, लेकिन पैसे लौटाने के लिए कोई ठोस जवाब नहीं दिया। पीडि़त दंपत्ति ने शिकायत में कहा है कि वर्ष 2020 में एचडीएफसी बैंक की ओर से उन्हें एक डिमांड मिला, जिसमें उनसे 32 लाख 7 हजार 568 रुपये की मांग की गई। उन्होंने इस संबंध में बिल्डर अमरजीत व देवेंद्र से संपर्क किया। पीडि़त दंपत्ति ने यह भी कहा कि आरोपी उन्हें जान से मारने की भी धमकी दे रहे हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू की है।