कोंड़ी में उद्योग में आग से करोड़ों का नुकसान
06:54 AM Sep 06, 2024 IST
Advertisement
बीबीएन, 5 सितंबर(निस)
बद्दी के पास कोंड़ी में आदि बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड उद्योग में अचानक भयंकर आग लग गई। थोड़े ही समय में फायर विभाग की टीम भी वहां पहुंच गई व 1 घंटे के अंदर आग पर काबू पा लिया गया। उद्योग प्रबंधन का कहना है यह आग उद्योग के क्यूसी डिपार्टमेंट में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी व आग से उद्योग के भवन व मशीनरी को भारी नुकसान हुआ है। इसके अलावा उद्योग में तैयार माल व कच्चे माल को भी नुकसान पहुंचा । आग के चलते नुकसान करोड़ों में हुआ है । वहीं फायर विभाग के फायर ऑफिसर हेमराज का कहना है की सूचना मिलते ही फायर विभाग की टीम मौके पर भेज दी गई थी। जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया । आग के कारणों व उद्योग में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
Advertisement
Advertisement